बुधवार, 23 दिसंबर 2009

इतिहास (HISTORY) पी सी एस का हल प्रश्न पत्र२००९

1. पुफतूहात-ई-पिफरोजशाही किसने लिखा?
(a) अलबरूनी (b) पिफरोजशाह तुगलक
(c) उतबी (d) इब्नबतूता
उत्तरः(b) पिफरोजशाह तुगलक
2. खानकाह क्या था?
(a)कवि अमीर खुसरों की रचनायें
(b) सिकन्दर लोदी का दरबार
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की जन्मभूमि
(d) सूपफी सन्तों का निवास स्थान
उत्तरः(d) सूपफी सन्तों का निवास स्थान
3. बादशाह अकबर ने किसे ‘जगत गुरु’ उपाध् िसे विभूषित किया था?
(a) पुरुषोत्तम (b) दस्तूर मेहरजी राणा
(c) हीर विजय सूरि (d) देवी
उत्तरः(c) हीर विजय सूरि
4. जहाँगीर की किस रानी ने जहर खाकर आत्महत्या की?
(a) हरखा बाई (b) मानमती
(c) जोध्पुर बेगम (d) जेब-उन-निशा
उत्तरः(b) मानमती
5. विदेशी यात्रियों में से कौन वर्णन करता है कि ताँबे के बड़े बर्तनों में ‘गंगा-जल’ मुगल बादशाओं के पीने के लिये ले जाया जाता था?
(a) थाॅमस कोरयट (b) एडवर्ड टैरी
(c) रैल्पफ पिफच (d) सर टाॅमस रो
उत्तरः(b) एडवर्ड टैरी
6. अकबर के विरु( जौनपुर से ‘पफतवा’ जारी करने वाला उलेमा का सदस्य कौन था?
(a) मुल्लायाज्दी (b) मिर्जा हाकिम
(c) अब्दुन नबी (d) अब्दुल्ला सुल्तानपुरी
उत्तरः(a) मुल्लायाज्दी
7. मराठा सेना में बरगीर क्या था?
(a) पैदल सेना (b) अग्रिम पंक्ति वाला
(c) घुड़सवार (d) भिश्ती
उत्तरः (c) घुड़सवार
8. निम्नलिखित में से कौन मराठा पैदल सेना के सबसे निचले दर्जे पर था?
(a) नायक (b) हवलदार
(c) जुमलादार (d) हजारी
उत्तरः (a) नायक
9. पानीपत के तृतीय यु( में मराठों को पराजित किया-
(a) मुगलों ने (b) रोहिल्लों ने
(c) अंग्रेजों ने (d) अपफगानों ने
उत्तरः (d) अपफगानों ने
10. रोशन अख्तर किसका दूसरा नाम था?
(a) अहमद शाह (b) मुहम्मद शाह
(c) जहाँदार शाह (d) शाह आलम
उत्तरः (b) मुहम्मद शाह
11. अपफजल खाँ का मूल नाम क्या था?
(a) अब्दुला भतारी (b) समसुद्दीन
(c) साबर (d) मुहम्मद खाँ
उत्तरः(a) अब्दुल भतारी
12. निम्नलिखित में से कौन वारकरी सम्प्रदाय के संत थे?
(1) चक्रध्रर (2) ज्ञानेश्वर
(5) नामदेव (4) रामदास
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1, 2 (b) 2, 3
(c) 3, 4 (d) 1, 2, 3, 4
उत्तरः (b) 2, 3
13. अकबर के शासनकाल के किस वर्ष को इतिहासकार विन्सेन्ट ए. स्मिथ ने ‘सर्वाध्कि संकटपूर्ण समय’ माना है?
(a) 1556 ई0 (b) 1561 ई0
(c) 1571 ई0 (d) 1581 ई0
उत्तरः (d) 1581 ई0
14. निम्नलिखित में से कौन एक जहाँगीरी चित्राकार था?
(a) अबुल हसन (b) अब्दुस समद
(c) दसवन्त (d) मीर सैयद अली
उत्तरः (a) अबुल हसन
15. भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहाँ निर्मित किया था?
(a) कोचीन (b) गोवा
(c) अन्जीदीव (d) कैन्नानोर
उत्तरः(a) कोचीन
16. किस मराठा राज्य ने सबसे अन्त में अंग्रेजों की सहायक संध् िस्वीकार की?
(a) गायकवाड़ (b) सिन्ध्यिा
(c) होलकर (d) भोंसले
उत्तरः (c) होलकर
17. मुगलकाल में ‘नरनाल’ या हल्की तोप क्या थी?
(a) हाथी की पीठ पर रखी तोप
(b) उँफट की पीठ पर रखी तोप
(c) मानव द्वारा उठाई जाने वाली तोप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (c) मानव द्वारा उठाई जाने वाली तोप
18.सोलहवीं शताब्दी की मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘एल्ची’ अथवा ‘सापिफर’ शब्दों का क्या अभिप्राय था?
(a) राजदूत (b) विद्रोही
(c) गुप्तचर (d) प्रांतपति
उत्तरः(a) राजदूत
19. निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें ‘हिन्द स्वराज’ नामक पुस्तक लिखी गयी थी?
(a) हिन्दी (b) उर्दू
(c) गुजराती (d) अंग्रेजी
उत्तरः (c) गुजराती
20. निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय कौन था जिसने अंग्रेजी कविता लिखी थी?
(a) काशी प्रसाद घोष (b)रामचन्द्रविद्यावागीश
(c) कृष्णमोहन बनर्जी (d) हरिहरानन्द
उत्तरः (a) काशी प्रसाद घोष
21. बहादुरशाह जपफर के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वह बिना साम्राज्य के सम्राट था
(b) वह बिना यु( के अनुभव का यो(ा था
(c) हसन अस्करी उसका आध्यात्मिक मार्गदर्शक था
(d) 1845 में उसे उत्तराध्किार प्राप्त हुआ था।
उत्तरः (d) 1845 में उसे उत्तराध्किार प्राप्त
22. किसके काल में ‘ब्लैक होल’ की घटना हुई?
(a) मीर जापफर (b) मीर कासिम
(c) अलीवर्दी खाँ (d) सिराजुद्दौला
उत्तरः (d) सिराजुद्दौला
23. निम्नलिखित में से किसने पफतेह चन्द्र को ‘जगत सेठ’ की उपाध् िप्रदान की थी?
(a) अलीवर्दी खाँ (b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जापफर (d) मुहम्मद शाह
उत्तरः (d) मुहम्मद शाह
24. निम्नलिखित में से कौन सा बंगाली नाटक बहु विवाह प्रथा के विरु( निर्देशित था?
(a) भानुमती चित्तविकास (b) कुलीन कुलसर्वस्व
(c) विध्वा विवाह (d) नव नाटक
उत्तरः(b) कुलीन कुलसर्वस्व
25. ‘गुलामगिरी’ शीर्षक पुस्तक की रचना किसने की?
(a) बी. आर. अम्बेडकर (b) नारायण गुरु
(c) ज्योतिबा पुफले (d) एम. पी. पिल्लै
उत्तरः (c) ज्योतिबा पुफले
26. निम्नलिखित में से किसने 1920 के कलकत्ता के विशेष अध्विेशन में महात्मा गाँध्ी के असहयोग के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
(a) सी. आर. दास (b) बी. सी. पाल
(c) एनी बेसेण्ट (d) मोती लाल नेहरू
उत्तरः (d) मोती लाल नेहरू
27. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक 1857 के विद्रोह का सरकारी इतिहास है?
(a) एट्टीन पिफफ्रटी सेवेन
(b) थियरीज आॅपफ इण्डियन म्यूनिटी
(c) दि सेपाॅय म्यूटिनी एण्ड दि रिवोल्ट आॅपफ 1857
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (a) एट्टीन पिफफ्रटी सेवेन
28. निम्नलिखित में से प्रथम बार किसने स्वीकार किया था कि प्लासी में अंग्रेजों की विजय विश्वासघात की विजय थी?
(a) लार्ड क्लाइव (b) वैन्सिटार्ट
(c) हेक्टर मुनरो (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. निम्नलिखित में से किसे भारतीय क्रांतिकारियों की जननी के रूप में जाना जाता है?
(a) एनी बेसेण्ट (b) सरोजिनी नायडू
(c) मैडम कामा (d) उफषा मेहता
उत्तरः(c) मैडम कामा
30. ‘घुटने टेक कर मैंने रोटी माँगी थी और बदले में मुझे पत्थर मिला।’ यह कथन किससे सम्बन्ध्ति है?
(a) खिलापफत आन्दोलन (b) असहयोगआन्दोलन
(c) दाण्डी मार्च (d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तरः (c) दाण्डी माच
31. भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्रतार करने हेतु ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाया गया अभियान था-
(a) आॅपरेशन रियण्डर पेस्ट
(b) आॅपरेशन जीरो आॅवर
(c) आॅपरेशन थण्डरबोल्ट
(d) आॅपरेशन ब्लू स्टार
उत्तरः (b) आॅपरेशन जीरो आॅवर
32. निम्नलिखित में से किसने 1931 के कराची अध्विेशन में मौलिक अध्किारों के प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) आचार्य नरेन्द्र देव
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) अबुल कलाम आजाद
उत्तरः(a) जवाहर लाल नेहरू
33. निम्नलिखित में से किस बंगाली लेखक ने प्रथम बार यह सुझाव दिया था कि हिन्दी को भारत की राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपनाया जाये?
(a) भूदेव मुखर्जी (b) दीनबन्ध्ु मित्रा
(c) मध्ुसूदन दत्त (d) काली प्रसन्न सिन्हा
उत्तरः (a) भूदेव मुखर्जी
34. मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष थे-
(a) नवाब विकर-उल-मुल्क मुश्ताक हुसैन
(b) मियाँ अब्दुल अजीज
(c) हिदायत हुसैन खाँ
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तरः (a) नवाब विकर-उल-मुल्क
35.निम्नलिखित में से किसने ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का प्रारूप तैयार किया था?
(a) वल्लभभाई पटेल (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँध्ी (d) आचार्य नरेन्द्र देव
उत्तरः(c) महात्मा गाँध्ी
36. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम बार 1915 में हिन्दू महासभा का गठन हुआ था?
(a) हरिद्वार (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः(a) हरिद्वार
37. 1939 के त्रिपुरी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्विेशन में निम्नलिखित में से किसने अध्यक्षीय उद्बोध्न का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ा था?
(a) आचार्य नरेन्द्र देव (b) शरतचन्द्र बोस
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) अबुल कलाम आजाद
उत्तरः (b) शरतचन्द्र बोस
38. 3 जुलाई, 1947 को भारत विभाजन के विरु( किस पार्टी ने ‘काला दिवस’ मनाया था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) पफाॅरवर्ड ब्लाॅक
(c) हिन्दू महासभा
(d) कम्युनिस्ट पार्टी आॅपफ इण्डिया
उत्तरः (c) हिन्दू महासभा
39. ए. ओ. ह्यूम का जीवनीकार कौन था?
(a) डब्लू. वेडरबर्न (b) लाॅर्ड डपफरीन
(c) जे. चाल्र्स (d) कोई नहीं
उत्तरः (a) डब्लू. वेडरबर्न
40. किसने कहा था, ‘‘गर्मी की आँध्ी की भाँति मेरठ का विद्रोह अप्रत्याशित और अल्पकालिक था’’?
(a) एस. एन. सेन (b) आर.सी. मजूमदार
(c) एस.बी. चैध्री (d) कोई नहीं
उत्तरः(a) एस. एन. सेन
41.निम्नलिखित में से किसने हिन्दू विध्वा पुनर्विवाह अध्निियम का प्रारूप तैयार किया था?
(a) लाॅर्ड कैनिंग (b) लाॅर्ड डलहौजी
(c) लाॅर्ड हार्डिन्ज (d) कोई नहीं
उत्तरः (b) लाॅर्ड डलहौजी
42. अलीनगर की संध् िपर कब हस्ताक्षर हुए?
(a) पफरवरी, 1756 (b) सितम्बर, 1756
(c) पफरवरी, 1757 (d) अप्रैल, 1757
उत्तरः (c) पफरवरी, 1757
43. निम्नलिखित में से मुस्लिम लीग के किस अध्विेशन में दो-राष्ट्र के सि(ान्त का प्रतिपादन हुआ?
(a) लाहौर अध्विेशन, 1940
(b) बम्बई अध्विेशन, 1915
(c) दिल्ली अध्विेशन, 1918
(d) कलकत्ता अध्विेशन, 1917
उत्तरः (a) लाहौर अध्विेशन, 1940
44. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
लेखक नाटक
(a) गिरीश चन्द्र घोष -मीर कासिम
(b) डी.एल. राय -छत्रापति शिवाजी
(c) क्षिरोदप्रसाद विद्याविनोद -नंद कुमार
(d) निखिल नाथ राय -प्रतापादित्य
उत्तर-(d) निखिल नाथ राय -प्रतापादित्य

45. भारत में पहला रेल मार्ग कहाँ से कहाँ तक के लिये खुला था?
(a) कलकत्ता से रानीगंज
(b) बाम्बे से पूना
(c) कलकत्ता से जमशेदपुर
(d) बाॅम्बे से थाणे
उत्तर-(d) बाॅम्बे से थाणे
46.भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कौन युवा महिला नेत्राी अवज्ञा और प्रतिरोध् का प्रतीक थी?
(a) सरोजिनी नायडू (b) कल्पना दत्त जोशी
(c) सुचेता कृपलानी (d) अरुणा आसपफ अली
उत्तर-(d) अरुणा आसपफ अली
47. गाँध्ी के ‘भारत छोड़ो’ आह्नान को किसने ‘अद्वितीय आन्दोलन’ कहा?
(a) राम मनोहर लोहिया (b) वल्लभबाई पटेल
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर- (b) सरदार वल्लभबाई पटेल
48. भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया गया?
(a) 1844 ई0 (b) 1835 ई0
(c) 1833 ई0 (d) 1813 ई0
उत्तर-(b)1835 ई0
49. कौन ‘बंगाल में मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक’ के नाम से जाना जाता है?
(a) अब्दुल लतीपफ (b) मिर्जा गुलाम अहमद
(c) मुहम्मद कासिम (d) रशीद अहमद गंगोही
उत्तर-(a) अब्दुल लतीपफ
50.निम्नलिखित में से कौन नेता असहयोग आन्दोलन का हिस्सा नहीं था?
(a) एम.ए. अंसारी (b) एम.ए. जिन्ना
(c) अबुल कलाम आजाद (d) हकीम अजमल खाँ
उत्तर-(b) एम.ए. जिन्ना
51. भारत-पाकिस्तान सीमा का नाम है?
(a) डूरण्ड रेखा (b) मैकमोहन रेखा
(c) रेडक्लिपफ रेखा (d) नियंत्राण रेखा
उत्तर-(c) रेडक्लिपफ रेखा
52. ‘झण्डा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर (b) जे.बी. कृपलानी
(c) के.एम. मुंशी (d) डी.पी. खेतान
उत्तर-(b) जे.बी. कृपलानी
53. 30 जनवरी, 1948 को रेडियों पर किसने कहा था, ‘‘राष्ट्रपिता अब नहीं रहे’’?
(a) सरदार पटेल (b) जवाहर लाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद (d) राजगोपालाचारी
उत्तर-(b) जवाहर लाल नेहरू
54. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1949 ई0 (b) 1950 ई0
(c) 1951 ई0 (d) 1952 ई0
उत्तर-(d) 1952 ई0
55.भारत में राष्ट्रीय आन्दोलन के विकास में निम्नलिखित में से किस पुस्तक का सम्बन्ध् रहा है?
(a) गीतांजलि (b) आनन्द मठ
(c) सत्याग्रह प्रकाश (d) गीता रहस्य
उत्तर- (b) आनन्द मठ
56. बिजौलिया आन्दोलन किससे सम्बन्ध्ति था?
(a) केरल (b) असम
(c) राजस्थान (d) उड़ीसा
उत्तर-(c) राजस्थान
57. भाषा के आधर पर सर्वप्रथम किस राज्य का निर्माण किया गया?
(a) मद्रास (b) आन्ध््र प्रदेश
(c) बम्बई (d) गुजरात
उत्तर-(b) आन्ध््र प्रदेश
58. निम्नलिखित में से किसकी पूजा हड़प्पा संस्कृति मेंनहीं होती थी ?
(a) शिव (b) मातृ देवी
(c) पीपल (d) विष्णु
उत्तर-(d) विष्णु
59. चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था?
(a) जाॅन मार्शल ने (b) जे.एच. मैके ने
(c) आर.ई.एम. व्हीलर ने (d) आॅरेल स्टाइन ने
उत्तर-(b) जे.एच. मैके ने
60.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) कालीबंगा (b) लोथल
(c) चन्हूदड़ो (d) धेलावीरा
उत्तर-(d) धेलावीरा
61. सैन्ध्व सभ्यता का सर्वाध्कि प्रचलित अभिप्राय निम्नलिखित में से कौन है?
(a) एक श्रृंगी (b) वृषभ
(c) गैंडा (d) गज
उत्तर-(a) एक श्रृंगी
62. राॅबर्ट ब्रूस पूफटे, जिन्होंने भारत में प्रथम पूर्व पाषाणिक उपकरण की खोज की, मूलतः थे-
(a) एक पुरावनस्पतिशास्त्राी
(b) एक भू-वैज्ञानिक
(c) एक पुरातत्त्वविद
(d) एक इतिहासकार
उत्तर-(b) एक भू-वैज्ञानिक
63. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुये हैं-
(a) ब्रह्मगिरि से (b) चिराँद से
(c) मेहरगढ़ से (d) बुर्जहोम से
उत्तर-(c) मेहरगढ़ से
64. प्रकाशित )ग्वेद संहिता किस शाखा की है?
(a) शौनक (b) आश्वलायन
(c) शाकल (d) शंखायन
उत्तर-(c) शाकल
65. शतपथ ब्राह्मण सम्बन्ध्ति है?
(a) )ग्वेद से (b) यजुर्वेद से
(c) सामवेद से (d) अथर्ववेद से
उत्तर-(b) यजुर्वेद से
66. उपनिषद् युग का राजा अश्वपति कहाँ का शासक था?
(a) केकय (b) मत्स्य
(c) पंचाल (d) शूरसेन
उत्तर-(a) केकय
67. निम्नलिखित में से किसने आर्कटिक क्षेत्रा को आर्य भाषा-भाषियों के मूल स्थान होने के सि(ान्त का प्रतिपादन किया?
(a) मैक्स मूलर (b) एडवर्ड मेयर
(c) बाल गंगाध्र तिलक (d) हर्जपफील्ड
उत्तर-(c) बाल गंगाध्र तिलक
68. दश-राजाओं के यु( में भरतों का पुरोहित कौन था?
(a) विश्वामित्रा (b) वशिष्ठ
(c) अत्रि (d) भृगु
उत्तर-(b) वशिष्ठ
69. सूची प् को सूची प्प् से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-प् सूची-प्प्
;जैन तीर्थंकरद्ध ;पहचानद्ध
(a) शांतिनाथ 1. मृग
(b) मल्लिनाथ 2. सिंह
(c) पाश्र्वनाथ 3. सर्प
(d) महावीर 4. जल-कलश
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 3 2
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2
उत्तर-(d)1 4 3 2
70. बोध् िप्राप्त करने के पूर्व ज्ञान की खोज में सि(ार्थ गौतम किन आचार्यों के पास गये थे?
(1) आलार कालाम (2) उद्रक रामपुत्रा
(3) मक्खलि गोसाल (4) निगंठ नातपुत्त
निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1 और 4 (b) 4 और 2
(c) 2 और 3 (d) 1 और 2
उत्तर-(d) 1 और 2
71. निम्नलिखित में से कौन उपनिषद् गद्य में लिखा गया है?
(a) ईश (b) कठ
(c) बृहदारण्यक (d) श्वेताश्वतर
उत्तर-(c) बृहदारण्यक
72. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे सम्बन्ध्ति थे?
(a) वैशाली से (b) कौशाम्बी से
(c) वाराणसी से (d) श्रावस्ती से
उत्तर-(c) वाराणसी से
73. महासांघिक सम्प्रदाय का उदय कहाँ हुआ था?
(a) बोध्गया (b) राजगृह
(c) श्रावस्ती d) वैशाली
उत्तर-(d) वैशाली
74. अपने उफपर निर्भर पत्नी और बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्षु बनने वाले व्यक्ति के लिए किसने दण्ड की व्यवस्था की है?
(a) मनु (b) याज्ञवल्क्य
(c) कौटिल्य (d) नारद
उत्तर-(c) कौटिल्य
75. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A) सर्वाध्कि वर्षा वासों में गौतम बु( श्रावस्ती में रहे।
कारण (R) श्रावस्ती के राजा प्रसेनजित गौतम बु( की आयु के थे।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
76. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) शाक्य -कपिलवस्तु
(b) कोलिय -रामग्राम
(c) कालाम -अल्लकप्प
(d) मल्ल -कुशीनगर
उत्तर- (c) कालाम -अल्लकप्प
77. निम्नलिखित में से अभिलेख में अशोक ने अपनी प्रसि( घोषणा की, ‘सभी मनुष्य मेरी प्रजा ;सन्तानेंद्ध हैं’?
(a) लघुशिलालेख ;अहरौराद्ध
(b) स्तम्भ लेख टप्प्
(c) लुम्बिनी स्तम्भ लेख
(d) पृथक कलिंग शिलालेख प्
उत्तर-(d) पृथक कलिंग शिलालेख प्
78. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) चरसद्दा -पुष्कलावती
(b) सिरकप -तक्षशिला
(c) नागार्जुनकोण्डा-धन्यकटक
(d) तामलुक -ताम्रलिप्ति
उत्तर- (c)नागार्जुनकोण्डा-धन्यकटक
79. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक देवपुत्रा उपाध् िधरण करते थे?
(a) मौर्य (b) शुंग
(c) कुषाण (d) शक-क्षत्राप
उत्तर- (c) कुषाण
80. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध् रखते थे?
(a) मौर्य (b) गुप्त
(c) पल्लव (d) चोल
उत्तर-(a) मौर्य
81. यूनानी रोमन साहित्य के ‘सैन्ड्रो कोट्टस’ का समीकरण किसने चन्द्रगुप्त मौर्य से किया?
(a) डी. आर. भण्डारकर
(b) अलेक्जेण्डर कनिंघम
(c) आर.पी. चन्दा
(d) विलियम जोन्स
उत्तर- (d) विलियम जोन्स
82. बराबर पर्वत के क्षेत्रा में अशोक के दानों से लाभान्वित होने वाले कौन थे?
(a) बौ( (b) आजीविक
(c) श्वेताम्बर जैन (d) दिगम्बर जैन
उत्तर-(b) आजीविक
83. निम्नलिखित में वह प्रथम सातवाहन राजा कौन था जिसने सिक्कों पर राज-शिर अंकित करवाया?
(a) सातकर्णि प्
(b) गौतमीपुत्रा सातकर्णि
(c) वासिष्ठीपुत्रा पुलुमावी
(d) यज्ञ सातकर्णि
उत्तर-(b) गौतमीपुत्रा सातकर्णि
84. निम्नांकित में से किसे चार अश्वमेघ यज्ञ करने का श्रेय दिया गया है?
(a) पुष्यमित्रा शुंग (b) प्रवरसेन प्
(c) समुद्रगुप्त (d) नन्दिवर्मन् पल्लवमल्ल
उत्तर-(b) प्रवरसेन प्
85. समुद्रगुप्त के समय कांची का राजा कौन था?
(a) हस्तिवर्मन् (b) मंटराज
(c) नीलराज (d) विष्णुगोप
उत्तर-(d) विष्णुगोप
86. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान यौध्ेयों का टकसाल केन्द्र था?
(a) बयाना (b) रोहतक
(c) बरेली (d) मथुरा
उत्तर-(b) रोहतक
87. निम्नलिखित में से कौन से पत्तन दक्षिण भारत के पश्चिमी तट पर स्थित थे?
(1) कावेरीपट्टनम (2) कोरकै
(3) मुशिरि (4) तोंडी
नीचे के कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1, 2 (b) 2, 3
(c) 3, 4 (d) 2, 3, 4
उत्तर-(c) 3, 4
88. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) नागानन्द -हर्ष
(b) मुद्राराक्षस -विशाखदत्त
(c) मृच्छकटिक -शूद्रक
(d) रत्नावली -राजशेखर
उत्तर-(d) रत्नावली -राजशेखर
89. पल्लव रथों में सबसे बड़ा है?
(a) अर्जुन (b) भीम
(c) ध्र्मराज (d) द्रौपदी
उत्तर-(c) ध्र्मराज
90. सार्वभौम गुप्त वंश के बाद किस वंश ने ‘गरुड़’ को अपना राजचिर् िंबनाया था?
(a) राष्ट्रकूट (b) पश्चिमी चालुक्य
(c) शिलाहार (d) चेदि
उत्तर-(b) पश्चिमी चालुक्य
91. निम्नलिखित में से किसने उपाध् ि‘परम सौगत’ थी?
(a) भास्करवर्मन् (b) शशांक
(c) राज्यवधर््न (d) हर्ष
उत्तर-(c) राज्यवधर््न
92. पर्णदत्त को किसने सौराष्ट्र का प्रान्तपति बनाया था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) रुद्रदामन्
(c) चन्द्रगुप्त प्प् (d) स्कन्दगुप्त
उत्तर- (d) स्कन्दगुप्त
93. निम्नलिखित में से कौन एक महिला आलवार संत थीं?
(a) आण्डाल (b) मध्ुर कवि
(c) पेरुमाल (d) तिरुपान
उत्तर-(a) आण्डाल
94. कला में विष्णु के निम्नलिखित किस अवतार को समुद्र से पृथ्वी का उ(ार करते हुए अंकित किया गया है?
(a) कूर्म (b) वराह
(c) मत्स्य (d) नृसिंह
उत्तर-(b) वराह
95.निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ब्रह्म-क्षत्रिय’ कहते थे?
(a) पाल (b) सेन
(c) प्रतिहार (d) चाहमान
उत्तर-(b) सेन
96. वे उत्तर भारतीय राजवंश, जिन्होंने राष्ट्रकूटों का मुकाबला किया था, वे-
(a)प्रतिहार एवं परमार (b) पाल एवं चन्देल
(c)प्रतिहार एवं पाल (d)चालुक्य एवं चाहमान
उत्तर-(c) प्रतिहार एवं पाल
97. ‘निरालम्बा सरस्वती ;सरस्वती अब निराश्रय हो गयीद्ध’ एक कवि द्वारा किसकी मृत्यु पर कहा गया?
(a) चाहमान वीसलदेव (b) चन्देल कीर्तिवर्मा
(c) मिहिर भोज (d) भोज परमार
उत्तर-(d) भोज परमार
98.‘संथारा’ प्रथा निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से सम्बन्ध्ति है?
(a) जैन (b) शैव
(c) शाक्त (d) वैष्णव
उत्तर-(a) जैन
99. महायान बौ( ध्र्म में किसको भावी बु( माना गया है?
(a) क्रकुचन्द (b) अमिताभ
(c) मैत्रोय (d) कनक मुनि
उत्तर-(c) मैत्रोय
100. निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर चोलों से सम्बन्ध्ति नहीं है?
(a) बृहदीश्वर (b) कोरंगनाथ
(c) कैलाशनाथ (d) ऐरावतेश्वर
उत्तर-(c) कैलाशनाथ
101. वह श्री विजय शासक, जिसने राजराज प् के काल में अपने पिता द्वारा नागपट्टना में आरम्भ किये गये बौ( विहार के निर्माण कार्य को पूरा किया, कौन था?
(a) समराग्रवीर (b) बालपुत्रा देव
(c) मारविजयोत्तुंग (d) त्रौलोक्यराज
उत्तर-(c) मारविजयोत्तुंग
102. किसके काल से गंगैकोंडचोलपुरम चोल साम्राज्य की राजधनी बनी?
(a) परान्तक I (b) राजेन्द्र I
(c) कुलोत्तुंग I (d) विक्रम चोल
उत्तर-(b) राजेन्द्र I
103. चन्दबरदाई के पृथ्वीराज रासों में वर्णित वे कौन चार राजपूत वंश है, जिनकी उत्पत्ति आबू पर्वत के अग्नि कुण्ड से बतायी गयी है?
(a) प्रतिहार, चाहमान, गाहडवाल, कलचुरि
(b) परमार, चन्देल, चाहमान, चालुक्य
(c) चाहमान, कलचुरि, चन्देल, प्रतिहार
(d) प्रतिहार, चाहमान, चालुक्य, परमार
उत्तर-(d)प्रतिहार, चाहमान, चालुक्य, परमार
104. पालयुगीन प्रसि( शिक्षा केन्द्र विक्रमशिला महाविहार था-
(a) अन्तीचक में (b) अपफसढ़ में
(c) बसाढ़ में (d) चण्डीमउफ में
उत्तर-(a) अन्तीचक में
105. निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था?
(a) कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद
(b) कुतुबमीनार
(c) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
(d) अलाई दरवाजा
उत्तर-(d) अलाई दरवाजा
106. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) बाज बहादुर -मालवा
(b) सुल्तान मुजफ्रपफर शाह -गुजरात
(c) यूसुपफ आदिल शाह -अहमदनगर
(d) कुतुब शाह -गोलकुण्डा
उत्तर-(c) यूसुपफ आदिल शाह-अहमदनगर
107. अलाउद्दीन के आक्रमण के समय बारंगल पर किस राजवंश का शासन था?
(a) चालुक्य (b) चोल
(c) काकतीय (d) यादव
उत्तर-(c) काकतीय
108. राजपूत वंश के किस राजा ने एक मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए दान दिया था?
(a) मिहिर भोज (b) भोज परमार
(c) पृथ्वीराज प्प्प् (d) जयसिंह सि(राज
उत्तर-(d) जयसिंह सि(राज
109. कश्मीर के निम्नलिखित शासकों को काल- क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
(a) अवंतिवर्मन् (b) दिद्दा
(c) हर्ष (d) जयसिंह
निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 4, 1, 2, 3
उत्तर-(a) 1, 2, 3, 4
110.निम्नलिखित में से किसने तुर्कान-ए-चिहलगानी का गठन किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुमिश
(c) बलबन (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) इल्तुमिश
111. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
(a) पिफरोज तुगलक (b) सिकन्दर लोदी
(c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद बिन तुगलक
उत्तर-(d) मुहम्मद बिन तुगलक
112. इतिहासकार सेवेल ने ‘ए पफाॅरगाटेन एम्पायर’ नामक पुस्तक लिखी है। उस साम्राज्य का क्या नाम था?
(a) मुगल साम्राज्य (b) विजयनगर साम्राज्य
(c) मराठा साम्राज्य (d) मौर्य साम्राज्य
उत्तर-(b) विजयनगर साम्राज्य
113. निम्नलिखित में से किसने अकबर के दीने-ए-इलाही को ग्रहण किया था?
(a) बीरबल (b) भगवानदास
(c) मानसिंह (d) सुरजन राय
उत्तर-(a) बीरबल
114. जोनराज ने अपनी राजतरंगिणी में कल्हण के विवरण को कहाँ तक आगे बढ़ाया?
(a) जयसिंह (b) सुल्तान सिकन्दर
(c) सुल्तान जैनुल आबिदीन (d) मुहम्मद शाह
उत्तर- (c) सुल्तान जैनुल आबिदीन
115. मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विकास के लिए किस एक नये विभाग का आरम्भ किया था?
(a) दीवाने रिसालत (b) दीवाने अशरपफ
(c) दीवाने कोही (d) दीवाने मुस्तखराज
उत्तर-(c) दीवाने कोही
116. अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्राी थी?
(a) शिहाबुद्दीन उमर (b) खिज्र खाँ (c) कुत्बुद्दीन मुबारक (d) सादी खाँ
उत्तर-(a) शिहाबुद्दीन उमर
117. शेरशाह के शासनकाल में काजी पफजीलत कौन था?
(a) बंगाल का काजी
(b) अपफगान साम्राज्य का प्रमुख काजी
(c) बंगाल का प्रान्तपति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c) बंगाल का प्रान्तपति
118. निम्नलिखित अध्किारियों में से कौन एक मुगलों के अध्ीन बन्दरगाह का अध्ीक्षक था?
(a) मुत्सद्दी (b) मीर-ए-बहर
(c) तहवीलदार (d) मुशरिपफ
उत्तर-(a) मुत्सद्दी
119. बलवन के द्वारा विजय के स्थान पर सुदृढ़ीकरण की नीति अपनाने के लिये, निम्नलिखित में से कौन एक कारण नहीं था?
(a) विदेशी आक्रमण का भय
(b) आन्तरिक विद्रोह
(c) भारतीय शासकों की तुर्की शासन की उखाड़ पेंफकने की इच्छा
(d) उसका कमजोर स्वभाव
उत्तर-(d) उसका कमजोर स्वभाव
120. निम्नलिखित सुल्तानों में कौन एक इल्तुमिश की संतान नहीं था, किन्तु उसके वंश का अंतिम उत्तराध्किारी था?
(a) रुक्नुद्दीन पिफरोज
(b) रजिया
(c) मुईज्जुदीन बहराम शाह
(d) नासिरुद्दीन महमूद
उत्तर-(d) नासिरुद्दीन महमूद

1 टिप्पणी:

कुबेरनाथ राय   (1933 — 1996) कृतियाँ प्रिया नीलकंठी   ( 1969 ) प्रथम निबंध संग्रह  रस आखेटक   ( 1971  ) गंधमादन   ( 1972 ) वि...