शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

General Studies PCS 2009 Solve Paper

1. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक हैं-
(a)पूर्वी डेकन
(b)उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
(c) पश्चिमी तट में
(d) पूर्वी तट में
उत्तर-(a)पूर्वी डेकन
2. राजीव गंाधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है, श्रेष्ठतर योगदान के लिये-
(a) वनारोपण तथा परती एवं भूमि संरक्षण में
(b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास में।
(c) वन्य जीव संरक्षण में।
(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तक लेखन में
उत्तर- (b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास में।
3. नीचे दो वाक्यांश दिये गये हैः
कथन (a) प्राकृतिक वनस्पति जलवायु का सही सूचकांक है।
कारण (R) जल-प्रिय पौधे आर्द्र जलवायु में पाये जाते हंै।
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R)सही स्पष्टीकरण है (a)का ।
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (a) का।
(c) (a)सही है, किन्तु (R)गलत है।
(d) (a) गलत है, किन्तु (R)सही है।
उत्तर- (a)
4. अक्टूबर 2009 में एक निर्णय लिया गया है कि थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 1993.94 से हटा कर दिया गयाः
(a)वर्ष 2001-2002 (b)वर्ष 2002-2003
(c) वर्ष 2003-2004 (d) वर्ष 2004-2005
उत्तर-(d) वर्ष 2004-2005
5. निम्नलिखित दशाओं में से कौन वैश्विक ताप के असर को इंगित करती हैं?
1. हिमानी का पिघलना
2. सागरीय तल में उत्थान
3. मौसमी दशाओं में परिवर्तन
4. ग्लोबलीय तापमान में वृद्धि
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a) 1 और 2 (b)1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
उत्तर-(d) सभी चारों
6. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित 4 नगरों (नगर निगमों) में से किसमें सबसे कम जनसंख्या थी?
(a)कानपुर (b)लखनऊ
(c) आगरा (d) वाराणसी
उत्तर-(d) वाराणसी
7. वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर निम्न राज्यों/संघीय क्षेत्रों को उनकी जनसंख्या के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करिएः
(a)चण्डीगढ़-पुडुचेरी-सिक्किम-मिजोरम
(b)चण्डीगढ़-पुडुचेरी-मिजोरम-सिक्किम
(c) पुडुचेरी़-चण्डीगढ़-मिजोरम-सिक्किम
(d) पुडुचेरी़-चण्डीगढ़-सिक्किम-मिजोरम
उत्तर- (c) पुडुचेरी़-चण्डीगढ़-मिजोरम-सिक्किम
8. निम्नलिखित राज्यों को सन् 2001 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर साक्षरता के अवरोही क्रम में लगाइये तथा अन्त में दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
1. केरल 2. मणिपुर
3.तमिलनाडु 4. हिमाचल प्रदेश
कूटः
(a)1,4,3,2, (b)4,1,3,2,
(c) 2,4,1,3, (d) 1,2,3,4,
उत्तर- (a)1,4,3,2,
9. रेडियो-धर्मी प्रदूषण से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सही हैं?
1. यह पशुओं में आनुवंशिक परिवर्तन लाता है।
2. यह मृदा में विद्यमान विभिन्न खनिजों को असंतुलित कर देता है।
3. यह रक्त संचार में व्यवधान पैदा करता है।
4. यह कैंसर पैदा करता है।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a) 1और 2 (b)1और 4
(c) 1,3 और 4 (d) 2, 3 और 4
उत्तर-(c) 1,3 और 4
10. जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा गया है, जिनके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरन्तर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई है?
(a) 1911 (b) 1921
(c)1941 (d)1951
उत्तर- (b) 1921
11. नीचे दो वाक्यांश दिये गये हैः
कथन (a): व्यापारियों एवं निर्माताओं की उपस्थिति से ग्राम एवं नगर की सीमा रेखा पार होने लगती है।
कारण (R): व्यापारी एवं निर्माता पूर्णतः ग्राम के संसाधन पर निर्भर रहते है।
(a)(a) और (R) दोनों सही हैं और (R)सही स्पष्टीकरण है (a)का ।
(b)(a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R)सही स्पष्टीकरण नहीं है (a) का।
(c) (a)सही है, किन्तु (R)गलत है।
(d) (a) गलत है, किन्तु (R)सही है।
उत्तर-(c) (a)सही है, किन्तु (R)गलत है।
12. निम्नलिखित शर्तों में से कौन जैसा जनगणना रिपोर्ट 2001 में दिया गया है, किसी क्षेत्र को ‘नगरीय’ निर्धारित करती है?
1. इसकी न्यूनतम जनसंख्या 5,000 होनी चाहिये।
2. गैर-कृषीय कार्य में संलग्न इसकी पुरूष जनसंख्या न्यूनतम 75 प्रतिशत होनी चाहिये।
3. इसकी जनसंख्या का घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होना चाहिये।
4. इसका न्यूनतम क्षेत्रफल 10 वर्ग कि.मी. होना चाहिये।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
कूटः
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2,3 और 4 (d) सभी चारों
उत्तर(b) 1, 2 और 3
13. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत हैः
(a)20.8 (b) 25.7
(c) 27.3 (d) 27.8
उत्तर-(d) 27.8
14. निम्नलिखित भारतीय संघशासित क्षेत्रों में से किस एक में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या)1000 से ऊपर है?
(a) पुडुचेरी (b)दिल्ली
(c) चण्डीगढ़ (d) लक्षद्वीप
उत्तर-(a) पुडुचेरी
15ण्सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I (लक्षण) सूची II (राज्य/क्षेत्र)
A. अधिकतम नगरीकृत राज्य 1ण्दिल्ली
B. ण्सबसे अधिक वाला प्रदेश 2.अरूणाचल प्रदेश नगरीय जनसंख्या
C. अधिकतम घनत्व वाली जनसंख्या का प्रदेश 3.महाराष्ट्र

D न्यूनतम घनत्व वाली 4ण्तमिलनाडु
जनसंख्या का प्रदेश
कूट- A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 1 2
उत्तर- (d) 4,3,1,2
16ण्सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(नगरी/ग्रामीण इकाई) ( स्थानीय शासन संस्था)
A झाँसी 1. नगर पालिका परिषद
B मछली शहर 2ण्क्षेत्र समिति
C टूंडला 3ण्नगर पंचायत
D सैफई 4. नगर निगम
कूट- A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 2 1
उत्तर-(b) 4,3,1,2
17.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) सैडिल पीक (b) माउन्ट थुइल्लर
(c) दियावोलो (d)माउन्ट कोयेल
उत्तर- (a) सैडिल पीक
18. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
(a)कोटापैक्सी (b)फ्यूजीयामा
(c) किलायू (d) वेसुवियस
उत्तर-(c) किलायू
19ण्निम्नलिखित देशों में से किस एक को ‘‘यूरेनियम सिटी’’ स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है?
(a)आॅस्ट्रेलिया (b) कनाडा
(c) रूस (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(b) कनाडा
20. निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्रीय धारायें हैं?
1. हम्बोल्ट धारा 2ण्ब्राजील धारा
3.ओयाशिवा धारा 4ण्कनारी धारा
निचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a) 1 और 2 दोनों (b)2 और 3 दोनो
(c) 1,3 और 4 (d) 2,3 और 4
उत्तर- (c) 1,3 और 4
21. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है?
(a) नर्मदा (b)महानदी
(c) गोदावरी (d) कृष्णा
उत्तर- (c) गोदावरी
22 ण्निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a)पूर्वी आॅस्ट्रेलिया धारा
(b)पश्चिमी आॅस्ट्रेलियाई धारा
(c) गोदावरी बंेगुएला धारा
(d) पीरू धारा
उत्तर- (a)पूर्वी आॅस्ट्रेलिया धारा
23. निम्नलिखित देशों में से कौन देश स्थल बाधित है?
1. अफगानिस्तान 2. हंगरी
3. ण्मलेशिया 4. स्विट्जरलैण्ड
निचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a) 1 और 2 (b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4 (d) 1,2, और 4
उत्तर- (d) 1,2, और 4
24. भारत में निम्न झरनों में से सर्वाधिक ऊँचाई वाला कौन झरना है?
(a)बर्चीपानी झरना (b)जोग झरना
(c) मीनमटी झरना (d)कुँचीकल झरना
उत्तर-(b) जोग झरना
25. उत्तरी पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?
(a)असम (b)पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु (d) उड़ीसा
उत्तर-(c) तमिलनाडु
26. निम्न में से कौन सा एक स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता हैै?
(a)बीकानेर (b)लेह
(c) जोधपुर (d) जैसलमेर
उत्तर-(b)लेह
27. भारत के किस राज्य में फुल्हर झीलें स्थित हैैै?
(a)मध्य प्रदेश में (b) उत्राखण्ड में
(c) उत्तरप्रदेश में (d) बिहार में
उत्तर-(c) उत्तरप्रदेश में
28.ण्सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है
(a) बांग्लादेश (b)भारत
(c) पाकिस्तान (d) मालदीव
उत्तर-(a)बांग्लादेश
29. ची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I (जनजाति) सूची II ( देश)
A एस्किमो 1. बोत्सवाना
B मसाई. 2. सऊदी अरब
C बद्दू 3. कनाडा
D मबुशमैन 4. केन्या
कूट- A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 2 1
(d) 2 4 1 3
उत्तर- (c) 3, 4, 2,1
30. भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जती हैं। ये हैं
(a)बिहार, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(b)मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब, उड़ीसा एवं राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं राजस्थान
उत्तर(b)मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश
31.भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित हैैं?
(a)सतलज (b)झेलम
(c) व्यास (d)चेनाब
उत्तर-( कद्ध चेनाब
32. निम्नलिखित भारतीय राज्यों का, उनके निर्माण के अनुसार, कालानुक्रम बनायें तथा अन्त में दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिएः
1. छत्तीसगढ़ 2. अरूणाचल प्रदेश
3. झारखण्ड 4. सिक्किम
कूटः
(a) 4,1,3,2 (b) 4,2,1,3
(c) 3,2,1,4 (d) 1,4,2,3
उत्तर-(b) 4,2,1,3
33. भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैः
(a)राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
(b)मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, एवं गुजरात
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्रा
34. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और बताइये कि इनमें से कौन एक सही है?
(a)एल-एकिला रूमानिया में एक प्रसिद्ध दुर्ग है।
(b)एल-एकिला फ्रांस में भूमध्य सागर के किनारे पर प्रसिद्ध समुद्री बालूतट है।
(c) एल -एकिला फ्रँास का एक प्रसिद्ध दुर्ग है।
(d) एल-एकिला इटली में एक स्थान है।
उत्तर-(d) एल-एकिला इटली में एक स्थान है।
35ण्सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I (पुस्तक) सूची II ( लेखक)
A मै एक हरफनमौला 1. विकास स्वरूप
B झोपड़ी से राष्ट्रपतिभवन तक 2. अमत्र्य सेन
C दि आइडिया आॅफ जस्टिस 3. ए.के. हंगल
D स्मलडाॅग मिलियेनयर 4. महेन्द्र कुलश्रेष्ठ
5. महमूद
कूट- A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 5 1 4 3
(d) 5 4 2 3
उत्तर- (b)3,4,2,1
36. नेपाली फौज के हाल में नियुक्त प्रधान (अगस्त सितम्बर 2009) आते हैं
(a) पिछले राजपरिवार से
(b)विशेषाधिकृत श्रेष्ठजन वर्गों से
(c) देशी जनजातियों से
(d) माओवादी पार्टी से
उत्तर-(c) देशी जनजातियों से
37. अगस्त 2009 में भात के पूर्वी क्षेत्र सागर में, बिना आज्ञा के चलने वाला, पकड़ा गया जहाज था
(a)चीन का (b)उत्तरी कोरिया का
(c) दक्षिणी कोरिया का (d) थाइलैण्ड का
उत्तर-(b)उत्तरी कोरिया का
38. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है
(a)भील (b)गांेड (c) संथाल (d) थारू
उत्तर-(b)गांेड
39.ण्भारत निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहुपतित्व की प्रथा मनाती हंै?
1. गोंड 2. नागा
3.ण्जौंसारी 4. टोडा
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a) 1 और 2 (b)2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 1 और 4
उत्तर- (c) 3 और 4
40. निम्न में से कौन एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसे तीनों बड़े स्पोटर््स एवार्ड जैसे दोणाचार्य एवार्ड, राजीव गांधी खेल रत्न एवार्ड और अर्जुन एवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a)प्रकाश पादुकोण (b)संजीव कुमार सिंह
(c) हरिका द्रोनावली (d) पुल्लेला गोपीचंद
उत्तर-(d) पुल्लेला गोपीचंद
41. कत्थक नृत्य के लिए सितम्बर 2009 में आयोजित समारोह में लच्छू महाराज पुरस्कार से निम्न में से किस एक को सम्मानित किया गया?
(a)माधुरी दीक्षित (b)रेखा
(c) कुमकुम धर (d) आशा पारेख
उत्तर- (d) आशा पारेख
42.उच्च/उच्चतम न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश, जिन्होंने अपनी परिसम्पत्ति को जनता के सामने स्वेच्छा से रखा, हैं
(a) न्यायमूर्ति डी.वी. श्यालेन्द्र कुमार
(b)न्यायमूर्ति के. चन्द्रू
(c) न्यायमूति के.कन्नन
(d) न्यायमूति यू.सी. श्रीवास्तव
उत्तर- (c) न्यायमूति के.कन्नन
43. भारत निर्माण में निम्न में से कौन-कौन से कार्यों की मदें सम्मिलित हैं? अपनी उत्तर कूट की सहायता से दीजिए।
1. सिंचाई से त्वरित गति से लाभ देने वाले प्रोग्राम।
2. नदी परियोजनाओं की इन्टरलिनिकंग
3.जल ‘‘बाॅडीज’’ (ॅंजमत इवकपमे) की मरम्मत, पुनरूद्धार तथा जीणोद्धार की योजना
कूटः
(a)केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2, और 4
(c) केवल 1,2, और 3 (d) सभी चारों
उत्तर-(c) केवल 1,2, और 3
44.भारत सरकार द्वारा गठित समितियों ने न्यूक्लियर पाक्र्स हेतु 5 नये स्थानों को चिह्नित किया है। इन पाँचों में से कौन सा स्थान फ्राँस की ‘अरेवा’ (Arewa) को आबंटित किया गया है?
(a)कोवादी (b)मिथि विर्दी
(c) जैतापुर (d) हरीपुर
उत्तर-(c) जैतापुर
45.अक्टूबर 2009 के प्रथम सप्ताह में प्ण्ब्ण्ब्. ने वर्ष की विश्व ओ डी आई टीम घोषित की है। निम्न भारतीयों में से कौन इस टीम में सम्मिलित नहीं है?
(a) वीरेन्द्र सहवाग (b)युवराज सिंह
(c) सचिन तेन्दुलकर (d) एम.एस.धोनी
उत्तर-(c) सचिन तेन्दुलकर
46ण्यू.एस.ए. एवं भारत, दोनो ने एक संयुक्त सेना अभ्यास अक्टूबर 2009 में किया है। यह युद्ध अभ्यास भारत के किस प्रदेश में किया गया?
(a)अरूणाचल प्रदेश (b)मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) महाराष्ट्र
उत्तर-(b)मध्य प्रदेश (विवादित)
47ण्तानसेन, बैजू वावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केन्द्र स्थापित किए है?
(a)5 (b) 4 (c) 3 (d) 2
उत्तर-?
48. हाल में (2009) फोब्र्स पावर सूची में विश्व की सबसे अधिक शक्तिशाली 100 महिलाओं में भारत से सम्मिलित महिलाएँ हैः
1. सोनिया गांधी 2ण्शबाना आजमी
3. प्रतिभा पाटिल 4. चन्द्र कोच्चर
5. किरन मजूमदार शाह
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
कूटः
(a)1और 2 (b) 1, 2, और 3
(c) 1, 4, और 5 (d) 2,3, 4 और 5
उत्तर-(c) 1, 4, और 5
49. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ‘‘ग्रविटी ट्रैक्टर’’ बनाया है। निम्न सूची से उसे चिह्नित कीजिएः
(a)एक दो मंजिा ‘‘जुगाड़’’ की तरह की ट्रैक्टर ट्राली जो पब्लिक परिवहन में प्रयुक्त होगी।
(b) एक ट्रैक्टर ऐसी यांत्रिकी के साथ जो आम सड़कों को साफ करेगा और आर्थिक दृष्टि से सस्ता रहेगा।
(c)एक बुलेट ट्रेन जो पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण सिद्धान्त पर शक्तिशाली चुम्बक की सहायता से चलेगी।
(d) एक अन्तरिक्ष यान ऐसी यांत्रिकी यान ऐसी यांत्रिकी के साथ जो क्षुद्र ग्रहों को पृथ्वी से टक्टर लेने से बचाएगा।
उत्तर- (d) एक अन्तरिक्ष यान ऐसी यांत्रिकी यान ऐसी यांत्रिकी के साथ जो क्षुद्र ग्रहों को पृथ्वी से टक्टर लेने से बचाएगा।
50. नीचे दो वाक्यांश दिये गये हैः
कथन (।)ः‘शिक्षा -मित्र योजना’ ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कारण(त्)ः मानकानुसारा अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसकाउद्देश्य है।
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R)सही स्पष्टीकरण है (a)का ।
(b) (a) दोनों (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R)सही स्पष्टीकरण नहीं है (a) का।
(c) (a)सही है, किन्तु (R)गलत है।
(d) (a) गलत है, किन्तु (R)सही है।
उत्तर- (b)(a) दोनों (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R)सही स्पष्टीकरण नहीं है (a) का।
51. विद्या-धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरान्त आगे के अध्ययन हेतु रू0 20,000 देना प्रस्तावित
(a)पाँचवीं (b)आठवीं
(c) दसवीं (d) बारहवीं
उत्तर-(d) बारहवीं
52. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर प्रदेश का लोक गीत नहीं हैं?
(a)ढोला मारू (b)रसिया
(c) बिरहा (d) कजरी
उत्तरः (a) ढोला मारू
53. निम्न में से उन्हें चिह्नित कीजिए जो कथक नृत्य से सम्बद्ध नहीं है?
(a) बिन्दादीन (b)शम्भू महराज
(c) लच्छू महाराज (d) ध््रुवतारा जोशी
उत्तर- (d) ध््रुवतारा जोशी
54ण्बताइये कौन सा लोक संगीत दिये गए स्थनों से सुमेलित नहीं है?
(a)कजरी -बनारस (वाराणसी)
(b)बिरहा -कानपुर
(c) होली -बृज
(d) नौटंकी -हाथरस
उत्तर- (b)बिरहा-कानपुर
55ण्हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बन्ध है
(a)रंगमंच से (b)शास्त्रीय गायन से
(c) लोक नृत्य (d) कबड्डी
उत्तर-(a)रंगमंच से
56. विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित ‘‘सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन प्रोजक्ट-II’’ हेतु उस जनपद को चिह्नित कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नही हैः
(a)इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) राय बरेली
उत्तर-(c) सीतापुर
57. उत्तर प्रदेश में, खरीफ फसल की बुआई होती है
(a)जनवरी-फरवरी के मैदान
(b)अप्रैल-मई के मैदान
(c) जून-जुलाई के मैदान
(d) अक्टूबर-दिसम्बर के मैदान
उत्तर-(c) जून-जुलाई के मैदान
58. प्च्स् 2009 में जिन दो खिाडियों ने ‘हैट ट्रिक’ की, थे
(a) ए.साइमण्ड्स एवं ए.नेहरा
(b)एल.बालाजी एवं हरभजन सिंह
(c) आर.शर्मा एवं युवराज सिंह
(d) आर.पी.सिंह एवं एल.मलिंगा
उत्तर-(c) आर.शर्मा एवं युवराज सिंह
59. उस जनपद को चिह्नित कीजिए जिसमे जानवरो के लिए पाॅली क्लिनिक नहीं है।
(a)लखनऊ (b)झाँसी
(c) मुजफ्फरनगर (d) गोरखपुर
उत्तर-(b)झाँसी ?
60. उत्तर प्रदेश में, जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है
(a)सारनाथ (b)कुशीनगर
(c)कौशाम्बी (d) देवीपाटन
उत्तर-(c)कौशाम्बी
61. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a)कर्मा -महोबा
(b)धुरिया - बुन्देलखण्ड
(c)धीवर -कहार
(d) नटवरी -पूर्वांचल
उत्तर-(a)कर्मा-महोबा
62.जनवरी 2009 में सम्पन्न रणजी ट्राॅपफी क्रिकेट चैम्पियनशिप का विजेता था?
(a)उत्तर प्रदेश (b)मुम्बई
(c) पंजाब एकादश (d) दिल्ली एकादश
उत्तर-(b)मुम्बई
63. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(खेल शब्द) (खेल)
(a)बुल्स आई 1. क्रिकेट
(b)कैडी 2. टेनिस
(c) ड्यूस 3. निशानेबाजी
(d) गुगली 4. गोल्पफ
कूट: A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 3 4 2
(c) 2 4 3 1
(d) 3 1 2 4
उत्तर-(a)3 ए 4, 2, 1
64.निजी क्षेत्रा के उस विश्वविद्यालय को चिर्ििंत कीजिए जो उसके सापेक्ष दिखाई गई स्थान से सुमेलित नहीं है?
(a)महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी वि0वि0 -लखनउफ
(b)एमिटी विश्वविद्यालय -नोएडा
(c) जगद्गुरु राम भद्राचार्य विखण्डविश्वविद्यालय धम -चित्राकूट
(d) इन्टीग्रल विश्वविद्यालय -लखनउफ
उत्तर-(a)महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी वि0वि0-लखनउफ
65.यू.पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए हैं। उस पार्क को चिर्ििंत करिए जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है-
(a)बायोटेक्नोलाॅजी पार्क -लखनउफ
(b)एपेरेल पार्क -नोएडा
(c) प्लास्टिक सिटी -कानपुर
(d) लेदर टेक्नोलाजी पार्क -उन्नाव
उत्तर- (c) प्लास्टिक सिटी -कानपुर
66.एक कक्षा में कुछ बैन्च है। यदि एक बैन्च पर चार विद्यार्थी बैठते हैं तब तीन बैन्च खाली रह जाती है और यदि एक बैन्च पर तीन छात्रा बैठते हैं, तब तीन छात्रा कक्षा में खड़े रह जाते हैं। कक्षा में छात्रों की संख्या होगी-
(a)36 (b)48 (c) 60 (d) 72
उत्तर-(b)48
67.यदि किसी पानी की टंकी का 3/16 भाग 15 मिनट में भरता है तो बाकी टंकी भरेगी-
(a)61 मि0 में (b)65 मि0 में
(c) 79 मि0 में (d) 81 मि0 में
उत्तर-(b)65 मि0 में
68.2/3 x 5/6 + 4/9 - 3/4 + 2/9 x 5/9 ÷ 2/9 का मान होगा-
(a)3/4 (b)8/9
(c) 53/54 (d) 29/36
उत्तर-(d) 29/36
69.यदि x2-y2/ x2-y2- 3xy/x+y = 3
(a)5/2 (b)3/2
(c) 1/2 (d) 1
उत्तर-(c) 1/2
70.निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये जाने वाले पुरस्कारों में नहीं है?
(a)राजीव खेल रत्न (b)अर्जुन पुरस्कार
(c) ध्यानचन्द पुरस्कार (d)विश्वामित्रा पुरस्कार
उत्तर-(d)विश्वामित्रा पुरस्कार
71.चार समानान्तर रेखाएँ दूसरी तीन समानान्तर रेखाओं को काटती हैं। कुल निर्मित चतुर्भुजों की संख्या होगी-
(a)6 (b)9 (c) 12 (d) 18
उत्तर-(d) 18
72.ऐसे परमाणु, जिनमें प्रोटानों की संख्या समान होती है परन्तु न्यूट्राॅनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है, कहलाते हैं-
(a)समस्थानिक (b)समदाबिक
(c) समावयवी (d) समन्यूट्रोनिक
उत्तर-(a)समस्थानिक
73.कुनैन के अतिरिक्त, निम्नलिखित में से कौन एक शाकीय औषध् िमलेरिया के उपचार के लिये प्रयोग की जाती है?
(a)आर्टीथर (b)ग्लेस
(c) ल्यूटीविट (d) सिनेरेरिया
उत्तर-(a)आर्टीथर
74.‘चिलगोजा’, निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
(a)पाइन (b)पाम
(c) साइकस (d) देवदार
उत्तर-(a)पाइन
75.एक मकान में दो बल्ब लगे हैं, उनमें से एक, दूसरे से अध्कि प्रकाश देता है। निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a)प्रकाश की दीप्ति, रजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं करती है।
(b)दोनों बल्बो में रजिस्टेन्स समान है।
(c) अध्कि प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अध्कि है।
(d) कम प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अध्कि है।
उत्तर(d) कम प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अध्कि है।
76.एक किलोवाॅट घण्टा का मान होता है-
(a)3.6 X 106J (b) 3.6 X103J
(c) 103J (d) 105J
उत्तर- (a) 3.6 X 106J
77.कार्बन के तीसरे अपरूपी की खोज 3 वैज्ञानिकों को टीम द्वारा की गई थी जिन्हें रसायन शास्त्रा के नोबेले प्राइज से सम्मानित किया गया था। उसको चिर्ििंत कीजिए जो उस टीम में सम्मिलित नहीं था-
(a) एच. डब्ल्यू. क्रोटो (b)आर. एपफ. कर्ल
(c) आर. ई. स्माले (d) पेफमैन
उत्तर-(d) पेफमैन
78.निम्न कणों में से कौन एक, जिसका आविष्कार करने का दावा किया जा रहा है, अल्बर्ट आइनस्टाइन के सापेक्षवाद सि(ान्त को गलत साबित करने के जोखिम में डाल सकता है?
(a)माइक्रोवेव पफोटान (b)न्यूट्रिनो
(c) तरल क्रिस्टल (d) प्रकाश उत्सर्जित करने वाले डायोड
उत्तर- (a)माइक्रोवेव पफोटान
79.एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक ‘‘फ्रलोरेसेन्ट ट्यूब’’ को अध्मिान दिया जाता है, क्योंकि-
(a)इसमें प्रकाश प्रसारित/विकीर्ण करने हेतु अध्कि वाह्य सतह होती है।
(b)वोल्टेज के उतार-चढ़ाव का प्रभाव इस पर नहीं पड़ता।
(c) ट्यूब में इलेक्ट्रिकल उफर्जा लगभग पूर्ण रूप से प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c) ट्यूब में इलेक्ट्रिकल उफर्जा लगभग पूर्ण रूप से प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है।
80.निम्नलिखित युग्मों से कौन सा एक सुमेलित नहीं
(a)ल्2ज्ञ -कम्प्यूटर
(b)गठिया -यूरिक अम्ल
(c) ध्वनि प्रदूषण -डेसिबल
(d) परम 10,000 -पृथ्वी से पृथ्वी तक की मिसाइल
उत्तर-(d) परम 10,000- मिसाइल
81.सिरका निम्न में से एक का जलीय घोल है-
(a)आॅक्जेलिक अम्ल का
(b)साइट्रिक अम्ल का
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का
(d) एसिटिक अम्ल का
उत्तर-(d) एसिटिक अम्ल का
82.‘ब्लू मून’ परिघटना होती है-
(a)जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों।
(b)जब एक कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमायें हो।
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमायें हो।
(d) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं।
उत्तर-(a)जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों।
83.निम्न लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिन्टर में प्रयुक्त होती है?
(a) ‘डाई’ (रंग) लेजर (b)सेमीकन्डक्टर लेजर
(c) ‘‘एक्साइमर’’लेजर (d) गैस लेजर
उत्तर- (b)सेमीकन्डक्टर लेजर
84.जेट इंजन और राॅकेट के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) एक जेट इंजन आॅक्सीजन की आपूर्ति हेतु अपने आस-पास की हवा का प्रयोग करता है, इसलिए अन्तरिक्ष में गति हेतु उपयुक्त नहीं है।
(2) एक राॅकेट अपनी आॅक्सीजन की आपूर्ति गैस के रूप में ईंध्न के लिए अपने साथ ले जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है/हैं?
(a)केवल 1 (b)केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर-(a)केवल 1
85. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a)एल.ई.डी. 1. ‘बबल ब्याय’ सिन्ड्रोम
(b)एल.सी.डी. 2. पक्षी की बीमारी
(c) एस.ए.आर एस. 3. लागत प्रभाव प्रकाश स्रोत
(d) एस.सी.आई.डी. 4.लोकप्रिय और प्रभावशाली मोबाइल की स्क्रीन
कूट: । ठ ब् क्
(a) 2 3 1 4
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 4 3
(d) 3 4 2 1
उत्तर-(d) 3,4,2,1
86. संवृ( यूरेनियम होता
(a)विशेष खोल में रखी यूनेरियम की छडे़ं
(b) प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोध्र्मीन235 आइसो- टोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
(c) प्राकृतिक यूरेनियम और थोरियम का मिश्रण।
(d) क्रोमियम की कोटिंग की हुई यूरेनियम की छड़ें
उत्तर-(b) प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोध्र्मी न235 आइसो- टोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
87. न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं
(a)पोषक विटामिन और खनिज
(b)पोषक प्रोटीन और वसा अम्ल
(c) पोषक और विषाक्त प्रभाव
(d) पोषक और औषध् िप्रभाव
उत्तर-(d) पोषक और औषध् िप्रभाव
88. सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
(a)हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन।
(b)हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन।
(c) रेडियोधर्मी पदार्थो का क्षय।
(d) आॅक्सीजन की अध्किता जो जलने में सहायक है तथा ऊर्जा उत्पन्न करती है।
उत्तर- (a)हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन।
89. पीसा(च्पेंद्ध की झुकी हुई मीनार नही जाती है, क्यांेकि
(a)वह शीर्ष भाग में पतली(जंचचमतद्ध हो गई है।
(b)वह बड़े तल क्षेत्रापफल को आच्छादित करती हैं
(c) इसका गुरूत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम करती है।
(d)गुरूत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊघ्र्वाध्र लाइन(रेखाद्ध तल के अन्दर हती है।
उत्तर-(d)गुरूत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊघ्र्वाध्र लाइन(रेखाद्ध तल के अन्दर हती है।
90. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(खेल शब्दद्) (खेल)
(a) एल.ई.डी. 1. ‘बबल ब्याय’ सिन्ड्रोम
(b) ई.सी.जी. 2. आँख
(c) ई.ओ.जी. 3. मस्तिष्क
(d) ई.एम.जी. 4. हृदय
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 4 3 1 2
उत्तर- (b) 3,4,2,1
91.तेल का एक ‘‘एक बैरल’ निम्न में से लगभग कितना होता है।
(a)131 लीटर (b)159 लीटर
(c) 179 लीटर (d) 201 लीटर
उत्तर-(b)159 लीटर
92.जब कुएँ से पानी की बाल्टी को ऊपर खींचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
(a)पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई हैं
(b)पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गई है।
(c) पानी से बाहर आकर स्थिरता खो बैठी है।
(d)पानी से बाहर आकर उसके द्रव्यमान (उंेे) में प्राप्ति हुई है।
उत्तर-(a)पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई
93.जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिये Úीज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकरे हो जाते हैं, क्योकिंः
(a)ठंड से अतिरिक्त नमी बाहर आ जाती है।
(b) Úिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है।
(c)Úिज के अन्दर आर्द्रता अध्कि होती है औरइसलिए अतिरक्ति नमी अवशोषित हो जाती है।
(d) Úिज के अन्दर दाब अधिक होता है जिससे अध्कि नमी बाहर आने में मदर मिलती हैं।
उत्तर-(b) Úिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है।
94. वह थर्मामीटर जो 20000 C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है
(a)गैस थर्मामीटर
(b)पारे का थर्मामीटर
(c) पूर्ण विकिरण (Radiation) पाइरोमीटर
(d) वाष्प दबाव थर्मामीटर
उत्तर-(c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
95. नीचे दो वाक्यांश दिये हैं
कथन (a) अन्तरिक्ष में मोमबत्ती जलाने पर ज्वाला उत्पन्न नही होती ।
कारण (R): ज्वाला का अस्तित्व गुरूत्वीयकर्षण के कारण होता है।
उपर्युक्त के सदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट:
(a)(a) और (R) दोनों सही है तथा (a) की सही व्याख्या (R) है।
(b)(a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) की सही व्याख्या (a) नहीं है।
(c) (a) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-(c) (a) सही है, किन्तु (R) गलत है।
96. एक वर्णान्ध पुरूष का सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्ध्ता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके
(a)पुत्रो में (b)पुत्रियों में
(c) पुत्रों के पुत्रों में (d) पुत्रियों के पुत्रों में
उत्तर-(d) पुत्रियों के पुत्रों में
97. एक देश, अपने ‘सेलिनी’ (सेलेनाॅलोजिकल तथा अभियान्त्रिाक अन्वेषकद्ध परीक्षणकर्ता को चन्द्रमा की कक्षा में भेजकर एशिया का प्रथम देश हुआ है। यह यश प्राप्त करने वाला देश है।
(a)जापान (b)चीन
(c) भारत (d) पाकिस्तान
उत्तर-(a)जापान
98. पुराणों के अनुसार, चन्द्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
(a)काशी (b)अयोध्या
(c) प्रष्ठिानपुर (d) श्रावस्ती
उत्तर- (c) प्रष्ठिानपुर or Pratishthan puram Allahabad Jhunsi was. it was founded by King Ila and was the capital of Pururavas
99. अशोक द्वारा स्थापित सबसे सुरक्षित स्तम्भ हैः
(a) लौरिया-नन्दनगढ़ का (b)साँची का
(c) सारनाथ का (d) कौशाम्बी का
उत्तर-(a)लौरिया-नन्दनगढ़ का
100.बौ( ध्र्म का विस्तार के कारणो में सम्मिलित
1. ध्र्म का सादगी
2. दलितों के लिये विशेष अपील
3. ध्र्म की मिशनी भावना
4. स्थानीय भाषा का प्रयोग
5. दार्शनिकों द्वारा वैदिक भावना की सुदृढ़ता
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a)1,2 और 3 (b)2,3 और 4
(c) 1,2,3, और 4 (d) 2,3,4, और 5
उत्तर-(c) 1,2,3, और 4
101. स्थापित सिन्ध्ु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं
1. सिन्ध्ु 2. चेनाब
3. झेलम 4. गंगा
नीचे दिये गये कूट मंे से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(a)1और 2 (b)1, 2 और 3
(c) 2, 3, 4 (d)सभी चारों
उत्तर-(c) 1, 2, 3,
102. नीचे दो वाक्यांश दिये हैं
कथन (a) मोजनजोदड़ो तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गये हैं।
कारण (R): वह खुदाई के दौरान प्रकट हुये थे।
उपर्युक्त कथन के सदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट:
(a)(a) और (R) दोनों सही है तथा (R) की सही व्याख्या (a) है।
(b)(a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) की सही व्याख्या (a) का।
(c) (a) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-(b)(a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) की सही व्याख्या (a) का।
103. निम्न शासकों में से किस एक के समय में उपनिषदों का पफरसी में रूपान्तरण किया गया था?
(a)औरंगजेब के समय से
(b)शाहजहाँ के समय से
(c) जहाँगीर के समय से
(d) अकबर के समय से
उत्तर-(b)शाहजहाँ के समय से
104. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(अध्निियम) (अध्0ि आधरित)
(a)इण्डियन काउन्सिल 1. माउन्टबेटन प्लान एक्ट, 1909 पर
(b)भारत सरकार 2. साइमन कमीशन अध्निियम,1919 रिपोर्ट तथा संयुक्त प्रवर समिति की सिपफरिशों पर
(c) भारत सरकार 3.माउन्ट-चेम्सपफोर्ड अध्निियम,1935 सुधर पर
(d) स्वाध्ीनता 4.माॅले-मिन्टो सुधर अध्निियम,1947 पर
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
उत्तर-(b)4,3,2,1
105.बिल्कुल प्रारम्भ से भारत से राष्ट्रपति के पद पर आसीन व्यक्तियों का निम्नलिखित में से कौन एक सही क्रम है?
(a)सी.राजगोपालचारी,राजेन्द्र प्रसाद, जाकिर हुसैन
(b) राजेन्द्र प्रसाद,एस.राधकृष्णन,वी.वी.गिरी, जाकिर हुसैन
(c)सी.राजगोपालचारी,राजेन्द्र प्रसाद, एस.राध- कृष्णन,पफखरूद्दीन अली अहमद
(d)राजेन्द्र प्रसाद, एस.राधकृष्णन, जाकिर हुसैन,वी.वी. गिरि
उत्तर-(d)राजेन्द्र प्रसाद, एस.राधकृष्णन, जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरि
106. पत्थर पर प्राचीन शिलालेख किस भाषा में थे?
(a)पाली (b)संस्कृत
(c) प्राकृत (d) ब्रा“मी
उत्तर-(c) प्राकृत
107. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था?
(a)अकबर का (b)जहाँगीर का
(c) शाहजहाँ का (d) औरंगजेब का
उत्तर-(d) औरंगजेब का
108. निम्न आन्दोलनों में से किस एक के साथ अरूणा आसपफ अली का सम्बन्ध भूमिगत कार्यकलापों के महिला संगठनकर्ता के रूप में था?
(a)सविनय आवज्ञा आन्दोलन
(b)असयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
उत्तर-(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
109. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष से सम्बन्धित नीचे चार घटनायें वर्णित हैं। घटनाओं के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए उनके सही कालक्रम का चयन कीजिएः
1.द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
2.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराची अध्विेशन
3.भगत सिंह की पफाँसी
4.गांध्ी-इर्विन समझौता
(a)1,2,3,4 (b)2,1,3,4
(c) 4,3,2,1 (d) 2,4,3,1
उत्तर-(c) 4,3,2,1
110. निम्नलिखित में से किस एक ने सुभाष चन्द्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था।
(a)महात्मा गांध्ी
(b)राम मनोहर लोहिया
(c)रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d)सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर-(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
111. निम्नलिखित में से किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अध्विेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ था?
(a)एनी बेसेण्ट (b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू (d) ए.सी मजूमदार
उत्तर-(d) ए.सी मजूमदार
112. निम्नलिखित में से किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अध्विेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ?
(a)दादाभाई नौरोजी (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल लाजपत राय (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उत्तर-(b) जवाहरलाल नेहरू
113. 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
1. समाजवादी 2.पन्थनिरपेक्ष
3.अखण्डता 4. गणराज्य
(a)1,2 और 3 (b)2,3 और 4
(c) 1,2 और 4 (d) 3 और 4
उत्तर-(a)1,2 और 3
114. भारत मे ंराजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं
1.यह एक लोकतान्त्रिाक गणतन्त्रा हैं
2. इसमें संसदात्मक रूप की सरकार हैं
3. सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है।
4. यह एक एकीकृत शक्ति का प्राविध करती हैं।
(a)1 और 2 (b)1,2 और 3
(c) 2,3 और 4 (d) सभी चारों
उत्तर-(b)1,2 और 3
115. निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
(a)अरबिन्दो घोष
(b)पिफरोजशाह मेहता
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर-(a)अरबिन्दो घोष
116. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(घटना) (वर्ष)
(a)असहयोग आन्दोलन 1. 1942
(b)सविनय अवज्ञा आन्दोलन 2. 1937
(c) कांग्रेस मन्त्रिामण्डलों का गठन 3. 1930
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन 4. 1920
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2
उत्तर-(b)4,3,2,1
117. भारत में केन्द्र-राज्य सम्बन्ध निर्भर करते हैं
1. संवैधनिक प्राविधनों पर
2. परम्पराओं तथा व्यवहारों पर
3. न्यायिक व्याख्याओं पर
4. बातचीत के लिये यन्त्राविन्यास पर
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
कूटः
(a)1 और 2 (b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4 (d) सभी चारों
उत्तर-(d) सभी चारों
118. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं
कथन (a)राजनीतिक दल लोकतन्त्रा के जीवन-रक्त हैं।
कारण (R) लोग खराब शासन के लिये सामान्यतः राजनीतिक दलों को कोसते है।
उपर्युक्त के सदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट:
(a)(a) और (R) दोनों सही है तथा (R) की सही स्पष्टीकरण है (a) का।
(b)(a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं हैं (a) का।
(c) (a) सही है, किन्तु (R) गलत है। (d) (a) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-(b)(a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं हैं (a) का।
119. भारत के संविधान के अंतर्गत विषय तथा सम्बन्ध्ति सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन एक सुमेलित नही हैं?
विषय सूची
(a)वन -समवर्ती सूची
(b)शेयर बाजार -समवर्ती सूची
(c) डाकघर बचत बैंक -संघीय सूची
(d) जनस्वास्थ्य -राज्य सूची
उत्तर-(b)शेयर बाजार -समवर्ती सूची
120. समानता का अध्किार’ संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ हैं?
1. अनु. 13 2. अनु. 14
3. अनु. 15 4. अनु. 16
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
कूटः
(a)1 और 2 (b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4 (d) सभी चारों
उत्तर-(c) 2,3 और 4
121. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिये गए कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही हैः
1. संविधान में ‘‘यूनियन आॅपफ स्टेट्स’’ शब्द प्रयुक्त हुआ है, क्योंकि भातीय राज्यों को अलग होने का अध्किार नही है।
2. एस.के.ध्र आयोग ने राज्यों के पुनर्गठन हेतु भाषा के आधर की अपेक्षा प्रशासनिक सुविधा को वरीयता दी थी।
3. पंडित नेहरू, सरदार पटेल और पट्टाभि सीतारमैया की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी, राज्यों के पुनर्गठन में भाषाई आधर के पक्ष में नही थी।
कूटः
(a)केवल1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3 (d) सभी तीनों
उत्तर-(d) सभी तीनों
122.सविधन की उद्देश्यिका के सम्बन्ध् में निम्न कथनों पर विचार करिए और दिये गए कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही है?
1. पंडित नेहरू द्वारा ‘‘आॅब्जेक्टिव प्रस्ताव’’ अन्ततोगत्वा उद्देश्यिका बना।
2. इसकी प्रकृति न्याययोग नहीं है।
3. इसका संशोध्न नहीं किया जा सकता।
4. संविधान के विशिष्ट प्रावधनोें को यह रद्द (वअमततपकमद्धनहीं कर सकता।
कूटः
(a)केवल 1और 2 (b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3और 4 (d) केवल 2,3 और 4
उत्तर-(a)केवल 1और 2
123.संघीय संसद राज्य सूची के विषय पर भी कानून बना सकती है
1. अंतराष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु।
2. सम्बन्ध्ति राज्य की सहमति से।
3. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने की अवस्था में।
4. राष्ट्रीय हित में जब राज्य सभा दो तिहाई बहुमत से इस हेतु प्रस्ताव पारित करे।
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूटः
(a)1,2और 3 (b) 2,3 और 4
(c) 1, 2, और 4 (d) सभी चारों
उत्तर-(d) सभी चारों
124. नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया
1. संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये।
2. विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिये।
3. आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये।
4. उपलब्ध् संसाधनों के उपयोग को अध्कितम बनाने के लिए।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूटः
(a)1 और 2 (b)1,2और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारो
उत्तर-(d) सभी चारो
125. विशेष आर्थिक जोर अध्निियम लोक सभा द्वारा पारित किया गया, वर्ष
(a)2004 में (b)2005 में
(c) 2006 में (d) उपर्युक्त कोई भी नही।
उत्तर-इद्ध 2005 में
126. राज्य का राज्यपाल मन्त्रिापरिषद के परामर्श से स्वतन्त्रा कार्य कर सकता हैः
1. विधान सभा में सरकार को अपना बहुमत सि( करने को कहने के लिए।
2. मुख्यमन्त्राी को बर्खास्त करने के लिये।
3. भारत के राष्ट्रपति के विचारार्थ किसी विध्ेयक को आरक्षित करने के लिये।
4. विधयिका द्वारा पारित किसी विध्ेयक को पुनर्विचार हेतु वापस करने के लिये।
5. उच्च न्यायालय का परामर्श माँगने क लिये।
अधेलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूटः
(a)12,3 और 4 (b)2, 3, 4 और 5
(c) 1,2, 3,4 और 5 (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)12,3 और 4
127. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर
1. नगर का प्रथम नागरिक होता है।
2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है।
3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है।
4. कार्यपालक मशीनरी पर पूर्ण नियंत्राण करता है।
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूटः
(a)1और 2 (b)1, 2 और 3
(c) 2, 3और 4 (d) सभी चारों
उत्तर-(d) सभी चारों
128. भारत में निधर््नता के स्तर का आँकलन किया जाता है
(a)विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर ।
(b)परिवार की औसत आय के आधार पर।
(c) परिवार के उपभोग-व्यय के आधर पर
(d) देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधर पर
उत्तर-(c) परिवार के उपभोग-व्यय के आधर पर
129. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है।
(a)रक्षा व्यय (b)ब्याज की अदायगी
(c) बड़े उपदान (d) पूँजी व्यय
उत्तर-(b)ब्याज की अदायगी
130. हाल के वर्षों में भारत को अध्कि विदेशी पूँजी आकर्षित करने में सपफलता मिली है।
1. जीवन बीमा व्यवसाय में
2. बैंकिग क्षेत्रा में
3. आॅटोमोबाइल्स क्षेत्रा में
4. पिफल्म निर्माण में
5. मेडिकल पर्यटन में
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूटः
(a)1, 2 और 3 (b)1,3और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) 2,3,4 और 5
उत्तर-(a)1, 2 और 3
131. चीनी उद्योग से सम्बन्ध्ति निम्न कथनों में से कौन सही है?
1. विश्व में, चीनी उत्पादन में भारत का हिस्सा 15 प्रतिशत से अध्कि है।
2. भारत में चीनी उद्योग दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधरित उद्योग है।
3. भारत चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
4. भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूटः
(a)1 और 2 (b)3और 4
(c) 2और3 (d) 1 और 4
उत्तर-(c) 2 और 3
132. निम्नलिखित में से कौन सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं हैं?
(a)न्यनतम-आवश्यकता कार्यक्रम
(b)अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
(c) करारोपण
(d) भूमि सुधार
उत्तर-(b)अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
133. पुराणों की कुल संख्या
(a)12 (b)16 (c) 18 (d)20
उत्तर-(c) 18
134. निम्नलिखित स्थानों में से किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुपफा मन्दिर स्थित है?
(a)औरंगाबाद(महाराष्ट्र)
(b)नासिक(महाराष्ट्रद्)
(c) ग्वालियर(मध्य प्रदेश)
(d) गोलकुण्डा(आन्ध््र प्रदेश)
उत्तर-(a)औरंगाबाद(महाराष्ट्र)
135. ‘‘कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका ध्र्म- सम्प्रदाय या जाति न पूछे।’’ यह कथन हैः
(a)कबीर का (b)रामानन्द का
(c) रामानुज का (d) चैतन्य का
उत्तर-(b)रामानन्द का
136. ‘तमाशा’ संगीत नाटक का प्रसि( लोक स्वरूप है।
(a)उत्तर प्रदेश से (b)पंजाब से
(c) महाराष्ट्र से (d) बिहार से
उत्तर-(c) महाराष्ट्र से
137. संगीत यंत्रा ‘तबला’ का प्रचलन किया
(a)आदिल शाह ने (b)अमीर खुसरों ने
(c) तानसेन ने (d) बैजू बावरा ने
उत्तर-(b)अमीर खुसरों ने
138. वाणिज्य बैंको में गैर-निष्पादीय परिसम्पत्तियों का अर्थ है
(a)बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता है।
(b)पूँजी परिसम्पत्तियाँ जो प्रयोग में नही है।
(c) )ण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती।
(d) कम ब्याज वाले )ण
उत्तर-(c) )ण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती।
139. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद के प्राक्कलन के लिये, वर्तमान में, आधार वर्ष है।
(a)1999-2000 (b)2000-2001
(c) 2002-2003 (d) 2003-2004
उत्तर-(a)1999-2000
140. पुदीना के निम्नलिखित भागों में से किस एक में तेल का अध्कितम प्रतिशत पाया जाता है।
(a)जड़ (b)तना
(c) पत्ती (d) पफूल
उत्तर-(b)तना
141. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सम्बन्ध् में निम्न कथनों पर विचार करिए और बताइये कि इनमें से कौन सही नहीं है।
(a)यह वर्ष 2007-2008 में लागू की गई।
(b)इस हेतु ग्यारहवीं पंच वर्षीय योजना में 2,500 करोड़ रू. व्यय करने का विचार है।
(c) इस योजना के अन्तर्गत राज्यों को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता 80 प्रतिशत ग्रान्ट के रूप में प्राप्त होगी।
(d)योजना के अन्तर्गत खाद्य पफसलों का एकीकृत विकास, कृषि का अभियंत्राीकरण, वर्षा पर आधरित कृषि आदि कार्य सम्मिलित हैं।
उत्तर-(b)इस हेतु ग्यारहवीं पंच वर्षीय योजना में 2,500 करोड़ रू. व्यय करने का विचार है।
142. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
1.रू. 200 करोड़ कुल ध्नराशि कार्पस(बवतचनेद्ध का जल विभाजक विकास पफण्ड स्थापित किया गया है।
2.चुने हुए 100 जनपदों में एकीकृत जल विभाजक विकास कार्य करने का उद्देश्य है।
3. योजना के अन्तर्गत राज्य में ग्रान्ट आधरित परियोजनाओं हेतु दो तिहाई ध्नराशि दी जाती है।
दिये गये कूट की सहायता से बताइये कौन कथन सही है/सही हैं?
कूटः (a)केवल 1 (b)केवल 1 और 2 (c) 1,2 और 3 (d) केवल 2 और 3
उत्तर-(c) 1,2 और 3
143. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
(a)तक्षशिला (b)अवन्तिका (c) इन्द्रप्रस्थ (d)उक्त में से कोई नही
उत्तर-(b)अवन्तिका
144. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a)कलिंग पुरस्कार - विज्ञान की लोकप्रियता
(b)डेविड कोहेन - साहित्य
(c) बोरलाॅग पुरस्कार - कृषि
(d)पुलित्जर पुरस्कार -ध्र्म में प्रगति पुरस्कार
उत्तर-(d)पुलित्जर पुरस्कार-ध्र्म में प्रगति
145. विश्व बैंक से )ण के रूप में सहायता से आई.सी.ए.आर. द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन(प्ददवअंजपवदद्ध परियोजना चलाई जा रही है। इसके कितने घटक हैं?
(a)केवल एक घटक (b)दो घटक
(c) तीन घटक (d)चार घटक
उत्तर-(d)चार घटक
146. भुगतान सुन्तुलन में निहित होता है।
(a)दृश्य व्यापार (b)अदृश्य व्यापार
(c) )ण (d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d) उपरोक्त सभी
147. अब, पैकेजिंग(सवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है, क्योंकि
(a) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है।
(b) यह उत्पादों को आकर्षक बनाता है।
(c) यह उत्पादों को विश्वसनीयता बढ़ाताहै।
(d) यह उपरोक्त सभी प्रदान करता है।
उत्तर-(d) यह उपरोक्त सभी प्रदान करता है।
148. बैंक वह दर है जिस पर
(a)एक बैंक पब्लिक को उधार देता है।
(b)आर.बी.आई. पब्लिक को उधर देता हे।
(c) आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों को उधर देता है।
(d) भारत सरकार अन्य देशों को उधर देती है।
उत्तर-(c) आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों को उधर देता है।
149. पफसलोत्पादन में ‘नत्राजन उपयोग क्षमता’ की वृ(ि की जा सकती है।
(a)उर्वरक की मात्रा के बार-बार प्रयोग द्वारा
(b)नत्राजन अवरोध्क के प्रयोग द्वारा
(c) नत्राजन ध्ीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
उत्तर-(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
150. खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘‘सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट आॅपफ इन्जीनियरिंग’’ में किया जा रहा है, जो स्थित है।
(a)पन्त नगर (b)भोपाल में
(c)नई दिल्ली में (d) राँची में
उत्तर-(b)भोपाल में

बुधवार, 23 दिसंबर 2009

इतिहास (HISTORY) पी सी एस का हल प्रश्न पत्र२००९

1. पुफतूहात-ई-पिफरोजशाही किसने लिखा?
(a) अलबरूनी (b) पिफरोजशाह तुगलक
(c) उतबी (d) इब्नबतूता
उत्तरः(b) पिफरोजशाह तुगलक
2. खानकाह क्या था?
(a)कवि अमीर खुसरों की रचनायें
(b) सिकन्दर लोदी का दरबार
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की जन्मभूमि
(d) सूपफी सन्तों का निवास स्थान
उत्तरः(d) सूपफी सन्तों का निवास स्थान
3. बादशाह अकबर ने किसे ‘जगत गुरु’ उपाध् िसे विभूषित किया था?
(a) पुरुषोत्तम (b) दस्तूर मेहरजी राणा
(c) हीर विजय सूरि (d) देवी
उत्तरः(c) हीर विजय सूरि
4. जहाँगीर की किस रानी ने जहर खाकर आत्महत्या की?
(a) हरखा बाई (b) मानमती
(c) जोध्पुर बेगम (d) जेब-उन-निशा
उत्तरः(b) मानमती
5. विदेशी यात्रियों में से कौन वर्णन करता है कि ताँबे के बड़े बर्तनों में ‘गंगा-जल’ मुगल बादशाओं के पीने के लिये ले जाया जाता था?
(a) थाॅमस कोरयट (b) एडवर्ड टैरी
(c) रैल्पफ पिफच (d) सर टाॅमस रो
उत्तरः(b) एडवर्ड टैरी
6. अकबर के विरु( जौनपुर से ‘पफतवा’ जारी करने वाला उलेमा का सदस्य कौन था?
(a) मुल्लायाज्दी (b) मिर्जा हाकिम
(c) अब्दुन नबी (d) अब्दुल्ला सुल्तानपुरी
उत्तरः(a) मुल्लायाज्दी
7. मराठा सेना में बरगीर क्या था?
(a) पैदल सेना (b) अग्रिम पंक्ति वाला
(c) घुड़सवार (d) भिश्ती
उत्तरः (c) घुड़सवार
8. निम्नलिखित में से कौन मराठा पैदल सेना के सबसे निचले दर्जे पर था?
(a) नायक (b) हवलदार
(c) जुमलादार (d) हजारी
उत्तरः (a) नायक
9. पानीपत के तृतीय यु( में मराठों को पराजित किया-
(a) मुगलों ने (b) रोहिल्लों ने
(c) अंग्रेजों ने (d) अपफगानों ने
उत्तरः (d) अपफगानों ने
10. रोशन अख्तर किसका दूसरा नाम था?
(a) अहमद शाह (b) मुहम्मद शाह
(c) जहाँदार शाह (d) शाह आलम
उत्तरः (b) मुहम्मद शाह
11. अपफजल खाँ का मूल नाम क्या था?
(a) अब्दुला भतारी (b) समसुद्दीन
(c) साबर (d) मुहम्मद खाँ
उत्तरः(a) अब्दुल भतारी
12. निम्नलिखित में से कौन वारकरी सम्प्रदाय के संत थे?
(1) चक्रध्रर (2) ज्ञानेश्वर
(5) नामदेव (4) रामदास
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1, 2 (b) 2, 3
(c) 3, 4 (d) 1, 2, 3, 4
उत्तरः (b) 2, 3
13. अकबर के शासनकाल के किस वर्ष को इतिहासकार विन्सेन्ट ए. स्मिथ ने ‘सर्वाध्कि संकटपूर्ण समय’ माना है?
(a) 1556 ई0 (b) 1561 ई0
(c) 1571 ई0 (d) 1581 ई0
उत्तरः (d) 1581 ई0
14. निम्नलिखित में से कौन एक जहाँगीरी चित्राकार था?
(a) अबुल हसन (b) अब्दुस समद
(c) दसवन्त (d) मीर सैयद अली
उत्तरः (a) अबुल हसन
15. भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहाँ निर्मित किया था?
(a) कोचीन (b) गोवा
(c) अन्जीदीव (d) कैन्नानोर
उत्तरः(a) कोचीन
16. किस मराठा राज्य ने सबसे अन्त में अंग्रेजों की सहायक संध् िस्वीकार की?
(a) गायकवाड़ (b) सिन्ध्यिा
(c) होलकर (d) भोंसले
उत्तरः (c) होलकर
17. मुगलकाल में ‘नरनाल’ या हल्की तोप क्या थी?
(a) हाथी की पीठ पर रखी तोप
(b) उँफट की पीठ पर रखी तोप
(c) मानव द्वारा उठाई जाने वाली तोप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (c) मानव द्वारा उठाई जाने वाली तोप
18.सोलहवीं शताब्दी की मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘एल्ची’ अथवा ‘सापिफर’ शब्दों का क्या अभिप्राय था?
(a) राजदूत (b) विद्रोही
(c) गुप्तचर (d) प्रांतपति
उत्तरः(a) राजदूत
19. निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें ‘हिन्द स्वराज’ नामक पुस्तक लिखी गयी थी?
(a) हिन्दी (b) उर्दू
(c) गुजराती (d) अंग्रेजी
उत्तरः (c) गुजराती
20. निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय कौन था जिसने अंग्रेजी कविता लिखी थी?
(a) काशी प्रसाद घोष (b)रामचन्द्रविद्यावागीश
(c) कृष्णमोहन बनर्जी (d) हरिहरानन्द
उत्तरः (a) काशी प्रसाद घोष
21. बहादुरशाह जपफर के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वह बिना साम्राज्य के सम्राट था
(b) वह बिना यु( के अनुभव का यो(ा था
(c) हसन अस्करी उसका आध्यात्मिक मार्गदर्शक था
(d) 1845 में उसे उत्तराध्किार प्राप्त हुआ था।
उत्तरः (d) 1845 में उसे उत्तराध्किार प्राप्त
22. किसके काल में ‘ब्लैक होल’ की घटना हुई?
(a) मीर जापफर (b) मीर कासिम
(c) अलीवर्दी खाँ (d) सिराजुद्दौला
उत्तरः (d) सिराजुद्दौला
23. निम्नलिखित में से किसने पफतेह चन्द्र को ‘जगत सेठ’ की उपाध् िप्रदान की थी?
(a) अलीवर्दी खाँ (b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जापफर (d) मुहम्मद शाह
उत्तरः (d) मुहम्मद शाह
24. निम्नलिखित में से कौन सा बंगाली नाटक बहु विवाह प्रथा के विरु( निर्देशित था?
(a) भानुमती चित्तविकास (b) कुलीन कुलसर्वस्व
(c) विध्वा विवाह (d) नव नाटक
उत्तरः(b) कुलीन कुलसर्वस्व
25. ‘गुलामगिरी’ शीर्षक पुस्तक की रचना किसने की?
(a) बी. आर. अम्बेडकर (b) नारायण गुरु
(c) ज्योतिबा पुफले (d) एम. पी. पिल्लै
उत्तरः (c) ज्योतिबा पुफले
26. निम्नलिखित में से किसने 1920 के कलकत्ता के विशेष अध्विेशन में महात्मा गाँध्ी के असहयोग के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
(a) सी. आर. दास (b) बी. सी. पाल
(c) एनी बेसेण्ट (d) मोती लाल नेहरू
उत्तरः (d) मोती लाल नेहरू
27. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक 1857 के विद्रोह का सरकारी इतिहास है?
(a) एट्टीन पिफफ्रटी सेवेन
(b) थियरीज आॅपफ इण्डियन म्यूनिटी
(c) दि सेपाॅय म्यूटिनी एण्ड दि रिवोल्ट आॅपफ 1857
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (a) एट्टीन पिफफ्रटी सेवेन
28. निम्नलिखित में से प्रथम बार किसने स्वीकार किया था कि प्लासी में अंग्रेजों की विजय विश्वासघात की विजय थी?
(a) लार्ड क्लाइव (b) वैन्सिटार्ट
(c) हेक्टर मुनरो (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. निम्नलिखित में से किसे भारतीय क्रांतिकारियों की जननी के रूप में जाना जाता है?
(a) एनी बेसेण्ट (b) सरोजिनी नायडू
(c) मैडम कामा (d) उफषा मेहता
उत्तरः(c) मैडम कामा
30. ‘घुटने टेक कर मैंने रोटी माँगी थी और बदले में मुझे पत्थर मिला।’ यह कथन किससे सम्बन्ध्ति है?
(a) खिलापफत आन्दोलन (b) असहयोगआन्दोलन
(c) दाण्डी मार्च (d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तरः (c) दाण्डी माच
31. भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्रतार करने हेतु ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाया गया अभियान था-
(a) आॅपरेशन रियण्डर पेस्ट
(b) आॅपरेशन जीरो आॅवर
(c) आॅपरेशन थण्डरबोल्ट
(d) आॅपरेशन ब्लू स्टार
उत्तरः (b) आॅपरेशन जीरो आॅवर
32. निम्नलिखित में से किसने 1931 के कराची अध्विेशन में मौलिक अध्किारों के प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) आचार्य नरेन्द्र देव
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) अबुल कलाम आजाद
उत्तरः(a) जवाहर लाल नेहरू
33. निम्नलिखित में से किस बंगाली लेखक ने प्रथम बार यह सुझाव दिया था कि हिन्दी को भारत की राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपनाया जाये?
(a) भूदेव मुखर्जी (b) दीनबन्ध्ु मित्रा
(c) मध्ुसूदन दत्त (d) काली प्रसन्न सिन्हा
उत्तरः (a) भूदेव मुखर्जी
34. मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष थे-
(a) नवाब विकर-उल-मुल्क मुश्ताक हुसैन
(b) मियाँ अब्दुल अजीज
(c) हिदायत हुसैन खाँ
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तरः (a) नवाब विकर-उल-मुल्क
35.निम्नलिखित में से किसने ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का प्रारूप तैयार किया था?
(a) वल्लभभाई पटेल (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँध्ी (d) आचार्य नरेन्द्र देव
उत्तरः(c) महात्मा गाँध्ी
36. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम बार 1915 में हिन्दू महासभा का गठन हुआ था?
(a) हरिद्वार (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः(a) हरिद्वार
37. 1939 के त्रिपुरी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्विेशन में निम्नलिखित में से किसने अध्यक्षीय उद्बोध्न का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ा था?
(a) आचार्य नरेन्द्र देव (b) शरतचन्द्र बोस
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) अबुल कलाम आजाद
उत्तरः (b) शरतचन्द्र बोस
38. 3 जुलाई, 1947 को भारत विभाजन के विरु( किस पार्टी ने ‘काला दिवस’ मनाया था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) पफाॅरवर्ड ब्लाॅक
(c) हिन्दू महासभा
(d) कम्युनिस्ट पार्टी आॅपफ इण्डिया
उत्तरः (c) हिन्दू महासभा
39. ए. ओ. ह्यूम का जीवनीकार कौन था?
(a) डब्लू. वेडरबर्न (b) लाॅर्ड डपफरीन
(c) जे. चाल्र्स (d) कोई नहीं
उत्तरः (a) डब्लू. वेडरबर्न
40. किसने कहा था, ‘‘गर्मी की आँध्ी की भाँति मेरठ का विद्रोह अप्रत्याशित और अल्पकालिक था’’?
(a) एस. एन. सेन (b) आर.सी. मजूमदार
(c) एस.बी. चैध्री (d) कोई नहीं
उत्तरः(a) एस. एन. सेन
41.निम्नलिखित में से किसने हिन्दू विध्वा पुनर्विवाह अध्निियम का प्रारूप तैयार किया था?
(a) लाॅर्ड कैनिंग (b) लाॅर्ड डलहौजी
(c) लाॅर्ड हार्डिन्ज (d) कोई नहीं
उत्तरः (b) लाॅर्ड डलहौजी
42. अलीनगर की संध् िपर कब हस्ताक्षर हुए?
(a) पफरवरी, 1756 (b) सितम्बर, 1756
(c) पफरवरी, 1757 (d) अप्रैल, 1757
उत्तरः (c) पफरवरी, 1757
43. निम्नलिखित में से मुस्लिम लीग के किस अध्विेशन में दो-राष्ट्र के सि(ान्त का प्रतिपादन हुआ?
(a) लाहौर अध्विेशन, 1940
(b) बम्बई अध्विेशन, 1915
(c) दिल्ली अध्विेशन, 1918
(d) कलकत्ता अध्विेशन, 1917
उत्तरः (a) लाहौर अध्विेशन, 1940
44. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
लेखक नाटक
(a) गिरीश चन्द्र घोष -मीर कासिम
(b) डी.एल. राय -छत्रापति शिवाजी
(c) क्षिरोदप्रसाद विद्याविनोद -नंद कुमार
(d) निखिल नाथ राय -प्रतापादित्य
उत्तर-(d) निखिल नाथ राय -प्रतापादित्य

45. भारत में पहला रेल मार्ग कहाँ से कहाँ तक के लिये खुला था?
(a) कलकत्ता से रानीगंज
(b) बाम्बे से पूना
(c) कलकत्ता से जमशेदपुर
(d) बाॅम्बे से थाणे
उत्तर-(d) बाॅम्बे से थाणे
46.भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कौन युवा महिला नेत्राी अवज्ञा और प्रतिरोध् का प्रतीक थी?
(a) सरोजिनी नायडू (b) कल्पना दत्त जोशी
(c) सुचेता कृपलानी (d) अरुणा आसपफ अली
उत्तर-(d) अरुणा आसपफ अली
47. गाँध्ी के ‘भारत छोड़ो’ आह्नान को किसने ‘अद्वितीय आन्दोलन’ कहा?
(a) राम मनोहर लोहिया (b) वल्लभबाई पटेल
(c) सुभाष चन्द्र बोस (d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर- (b) सरदार वल्लभबाई पटेल
48. भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया गया?
(a) 1844 ई0 (b) 1835 ई0
(c) 1833 ई0 (d) 1813 ई0
उत्तर-(b)1835 ई0
49. कौन ‘बंगाल में मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक’ के नाम से जाना जाता है?
(a) अब्दुल लतीपफ (b) मिर्जा गुलाम अहमद
(c) मुहम्मद कासिम (d) रशीद अहमद गंगोही
उत्तर-(a) अब्दुल लतीपफ
50.निम्नलिखित में से कौन नेता असहयोग आन्दोलन का हिस्सा नहीं था?
(a) एम.ए. अंसारी (b) एम.ए. जिन्ना
(c) अबुल कलाम आजाद (d) हकीम अजमल खाँ
उत्तर-(b) एम.ए. जिन्ना
51. भारत-पाकिस्तान सीमा का नाम है?
(a) डूरण्ड रेखा (b) मैकमोहन रेखा
(c) रेडक्लिपफ रेखा (d) नियंत्राण रेखा
उत्तर-(c) रेडक्लिपफ रेखा
52. ‘झण्डा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर (b) जे.बी. कृपलानी
(c) के.एम. मुंशी (d) डी.पी. खेतान
उत्तर-(b) जे.बी. कृपलानी
53. 30 जनवरी, 1948 को रेडियों पर किसने कहा था, ‘‘राष्ट्रपिता अब नहीं रहे’’?
(a) सरदार पटेल (b) जवाहर लाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद (d) राजगोपालाचारी
उत्तर-(b) जवाहर लाल नेहरू
54. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1949 ई0 (b) 1950 ई0
(c) 1951 ई0 (d) 1952 ई0
उत्तर-(d) 1952 ई0
55.भारत में राष्ट्रीय आन्दोलन के विकास में निम्नलिखित में से किस पुस्तक का सम्बन्ध् रहा है?
(a) गीतांजलि (b) आनन्द मठ
(c) सत्याग्रह प्रकाश (d) गीता रहस्य
उत्तर- (b) आनन्द मठ
56. बिजौलिया आन्दोलन किससे सम्बन्ध्ति था?
(a) केरल (b) असम
(c) राजस्थान (d) उड़ीसा
उत्तर-(c) राजस्थान
57. भाषा के आधर पर सर्वप्रथम किस राज्य का निर्माण किया गया?
(a) मद्रास (b) आन्ध््र प्रदेश
(c) बम्बई (d) गुजरात
उत्तर-(b) आन्ध््र प्रदेश
58. निम्नलिखित में से किसकी पूजा हड़प्पा संस्कृति मेंनहीं होती थी ?
(a) शिव (b) मातृ देवी
(c) पीपल (d) विष्णु
उत्तर-(d) विष्णु
59. चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था?
(a) जाॅन मार्शल ने (b) जे.एच. मैके ने
(c) आर.ई.एम. व्हीलर ने (d) आॅरेल स्टाइन ने
उत्तर-(b) जे.एच. मैके ने
60.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) कालीबंगा (b) लोथल
(c) चन्हूदड़ो (d) धेलावीरा
उत्तर-(d) धेलावीरा
61. सैन्ध्व सभ्यता का सर्वाध्कि प्रचलित अभिप्राय निम्नलिखित में से कौन है?
(a) एक श्रृंगी (b) वृषभ
(c) गैंडा (d) गज
उत्तर-(a) एक श्रृंगी
62. राॅबर्ट ब्रूस पूफटे, जिन्होंने भारत में प्रथम पूर्व पाषाणिक उपकरण की खोज की, मूलतः थे-
(a) एक पुरावनस्पतिशास्त्राी
(b) एक भू-वैज्ञानिक
(c) एक पुरातत्त्वविद
(d) एक इतिहासकार
उत्तर-(b) एक भू-वैज्ञानिक
63. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुये हैं-
(a) ब्रह्मगिरि से (b) चिराँद से
(c) मेहरगढ़ से (d) बुर्जहोम से
उत्तर-(c) मेहरगढ़ से
64. प्रकाशित )ग्वेद संहिता किस शाखा की है?
(a) शौनक (b) आश्वलायन
(c) शाकल (d) शंखायन
उत्तर-(c) शाकल
65. शतपथ ब्राह्मण सम्बन्ध्ति है?
(a) )ग्वेद से (b) यजुर्वेद से
(c) सामवेद से (d) अथर्ववेद से
उत्तर-(b) यजुर्वेद से
66. उपनिषद् युग का राजा अश्वपति कहाँ का शासक था?
(a) केकय (b) मत्स्य
(c) पंचाल (d) शूरसेन
उत्तर-(a) केकय
67. निम्नलिखित में से किसने आर्कटिक क्षेत्रा को आर्य भाषा-भाषियों के मूल स्थान होने के सि(ान्त का प्रतिपादन किया?
(a) मैक्स मूलर (b) एडवर्ड मेयर
(c) बाल गंगाध्र तिलक (d) हर्जपफील्ड
उत्तर-(c) बाल गंगाध्र तिलक
68. दश-राजाओं के यु( में भरतों का पुरोहित कौन था?
(a) विश्वामित्रा (b) वशिष्ठ
(c) अत्रि (d) भृगु
उत्तर-(b) वशिष्ठ
69. सूची प् को सूची प्प् से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-प् सूची-प्प्
;जैन तीर्थंकरद्ध ;पहचानद्ध
(a) शांतिनाथ 1. मृग
(b) मल्लिनाथ 2. सिंह
(c) पाश्र्वनाथ 3. सर्प
(d) महावीर 4. जल-कलश
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 3 2
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2
उत्तर-(d)1 4 3 2
70. बोध् िप्राप्त करने के पूर्व ज्ञान की खोज में सि(ार्थ गौतम किन आचार्यों के पास गये थे?
(1) आलार कालाम (2) उद्रक रामपुत्रा
(3) मक्खलि गोसाल (4) निगंठ नातपुत्त
निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1 और 4 (b) 4 और 2
(c) 2 और 3 (d) 1 और 2
उत्तर-(d) 1 और 2
71. निम्नलिखित में से कौन उपनिषद् गद्य में लिखा गया है?
(a) ईश (b) कठ
(c) बृहदारण्यक (d) श्वेताश्वतर
उत्तर-(c) बृहदारण्यक
72. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे सम्बन्ध्ति थे?
(a) वैशाली से (b) कौशाम्बी से
(c) वाराणसी से (d) श्रावस्ती से
उत्तर-(c) वाराणसी से
73. महासांघिक सम्प्रदाय का उदय कहाँ हुआ था?
(a) बोध्गया (b) राजगृह
(c) श्रावस्ती d) वैशाली
उत्तर-(d) वैशाली
74. अपने उफपर निर्भर पत्नी और बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्षु बनने वाले व्यक्ति के लिए किसने दण्ड की व्यवस्था की है?
(a) मनु (b) याज्ञवल्क्य
(c) कौटिल्य (d) नारद
उत्तर-(c) कौटिल्य
75. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A) सर्वाध्कि वर्षा वासों में गौतम बु( श्रावस्ती में रहे।
कारण (R) श्रावस्ती के राजा प्रसेनजित गौतम बु( की आयु के थे।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
76. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) शाक्य -कपिलवस्तु
(b) कोलिय -रामग्राम
(c) कालाम -अल्लकप्प
(d) मल्ल -कुशीनगर
उत्तर- (c) कालाम -अल्लकप्प
77. निम्नलिखित में से अभिलेख में अशोक ने अपनी प्रसि( घोषणा की, ‘सभी मनुष्य मेरी प्रजा ;सन्तानेंद्ध हैं’?
(a) लघुशिलालेख ;अहरौराद्ध
(b) स्तम्भ लेख टप्प्
(c) लुम्बिनी स्तम्भ लेख
(d) पृथक कलिंग शिलालेख प्
उत्तर-(d) पृथक कलिंग शिलालेख प्
78. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) चरसद्दा -पुष्कलावती
(b) सिरकप -तक्षशिला
(c) नागार्जुनकोण्डा-धन्यकटक
(d) तामलुक -ताम्रलिप्ति
उत्तर- (c)नागार्जुनकोण्डा-धन्यकटक
79. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक देवपुत्रा उपाध् िधरण करते थे?
(a) मौर्य (b) शुंग
(c) कुषाण (d) शक-क्षत्राप
उत्तर- (c) कुषाण
80. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध् रखते थे?
(a) मौर्य (b) गुप्त
(c) पल्लव (d) चोल
उत्तर-(a) मौर्य
81. यूनानी रोमन साहित्य के ‘सैन्ड्रो कोट्टस’ का समीकरण किसने चन्द्रगुप्त मौर्य से किया?
(a) डी. आर. भण्डारकर
(b) अलेक्जेण्डर कनिंघम
(c) आर.पी. चन्दा
(d) विलियम जोन्स
उत्तर- (d) विलियम जोन्स
82. बराबर पर्वत के क्षेत्रा में अशोक के दानों से लाभान्वित होने वाले कौन थे?
(a) बौ( (b) आजीविक
(c) श्वेताम्बर जैन (d) दिगम्बर जैन
उत्तर-(b) आजीविक
83. निम्नलिखित में वह प्रथम सातवाहन राजा कौन था जिसने सिक्कों पर राज-शिर अंकित करवाया?
(a) सातकर्णि प्
(b) गौतमीपुत्रा सातकर्णि
(c) वासिष्ठीपुत्रा पुलुमावी
(d) यज्ञ सातकर्णि
उत्तर-(b) गौतमीपुत्रा सातकर्णि
84. निम्नांकित में से किसे चार अश्वमेघ यज्ञ करने का श्रेय दिया गया है?
(a) पुष्यमित्रा शुंग (b) प्रवरसेन प्
(c) समुद्रगुप्त (d) नन्दिवर्मन् पल्लवमल्ल
उत्तर-(b) प्रवरसेन प्
85. समुद्रगुप्त के समय कांची का राजा कौन था?
(a) हस्तिवर्मन् (b) मंटराज
(c) नीलराज (d) विष्णुगोप
उत्तर-(d) विष्णुगोप
86. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान यौध्ेयों का टकसाल केन्द्र था?
(a) बयाना (b) रोहतक
(c) बरेली (d) मथुरा
उत्तर-(b) रोहतक
87. निम्नलिखित में से कौन से पत्तन दक्षिण भारत के पश्चिमी तट पर स्थित थे?
(1) कावेरीपट्टनम (2) कोरकै
(3) मुशिरि (4) तोंडी
नीचे के कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1, 2 (b) 2, 3
(c) 3, 4 (d) 2, 3, 4
उत्तर-(c) 3, 4
88. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) नागानन्द -हर्ष
(b) मुद्राराक्षस -विशाखदत्त
(c) मृच्छकटिक -शूद्रक
(d) रत्नावली -राजशेखर
उत्तर-(d) रत्नावली -राजशेखर
89. पल्लव रथों में सबसे बड़ा है?
(a) अर्जुन (b) भीम
(c) ध्र्मराज (d) द्रौपदी
उत्तर-(c) ध्र्मराज
90. सार्वभौम गुप्त वंश के बाद किस वंश ने ‘गरुड़’ को अपना राजचिर् िंबनाया था?
(a) राष्ट्रकूट (b) पश्चिमी चालुक्य
(c) शिलाहार (d) चेदि
उत्तर-(b) पश्चिमी चालुक्य
91. निम्नलिखित में से किसने उपाध् ि‘परम सौगत’ थी?
(a) भास्करवर्मन् (b) शशांक
(c) राज्यवधर््न (d) हर्ष
उत्तर-(c) राज्यवधर््न
92. पर्णदत्त को किसने सौराष्ट्र का प्रान्तपति बनाया था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) रुद्रदामन्
(c) चन्द्रगुप्त प्प् (d) स्कन्दगुप्त
उत्तर- (d) स्कन्दगुप्त
93. निम्नलिखित में से कौन एक महिला आलवार संत थीं?
(a) आण्डाल (b) मध्ुर कवि
(c) पेरुमाल (d) तिरुपान
उत्तर-(a) आण्डाल
94. कला में विष्णु के निम्नलिखित किस अवतार को समुद्र से पृथ्वी का उ(ार करते हुए अंकित किया गया है?
(a) कूर्म (b) वराह
(c) मत्स्य (d) नृसिंह
उत्तर-(b) वराह
95.निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ब्रह्म-क्षत्रिय’ कहते थे?
(a) पाल (b) सेन
(c) प्रतिहार (d) चाहमान
उत्तर-(b) सेन
96. वे उत्तर भारतीय राजवंश, जिन्होंने राष्ट्रकूटों का मुकाबला किया था, वे-
(a)प्रतिहार एवं परमार (b) पाल एवं चन्देल
(c)प्रतिहार एवं पाल (d)चालुक्य एवं चाहमान
उत्तर-(c) प्रतिहार एवं पाल
97. ‘निरालम्बा सरस्वती ;सरस्वती अब निराश्रय हो गयीद्ध’ एक कवि द्वारा किसकी मृत्यु पर कहा गया?
(a) चाहमान वीसलदेव (b) चन्देल कीर्तिवर्मा
(c) मिहिर भोज (d) भोज परमार
उत्तर-(d) भोज परमार
98.‘संथारा’ प्रथा निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से सम्बन्ध्ति है?
(a) जैन (b) शैव
(c) शाक्त (d) वैष्णव
उत्तर-(a) जैन
99. महायान बौ( ध्र्म में किसको भावी बु( माना गया है?
(a) क्रकुचन्द (b) अमिताभ
(c) मैत्रोय (d) कनक मुनि
उत्तर-(c) मैत्रोय
100. निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर चोलों से सम्बन्ध्ति नहीं है?
(a) बृहदीश्वर (b) कोरंगनाथ
(c) कैलाशनाथ (d) ऐरावतेश्वर
उत्तर-(c) कैलाशनाथ
101. वह श्री विजय शासक, जिसने राजराज प् के काल में अपने पिता द्वारा नागपट्टना में आरम्भ किये गये बौ( विहार के निर्माण कार्य को पूरा किया, कौन था?
(a) समराग्रवीर (b) बालपुत्रा देव
(c) मारविजयोत्तुंग (d) त्रौलोक्यराज
उत्तर-(c) मारविजयोत्तुंग
102. किसके काल से गंगैकोंडचोलपुरम चोल साम्राज्य की राजधनी बनी?
(a) परान्तक I (b) राजेन्द्र I
(c) कुलोत्तुंग I (d) विक्रम चोल
उत्तर-(b) राजेन्द्र I
103. चन्दबरदाई के पृथ्वीराज रासों में वर्णित वे कौन चार राजपूत वंश है, जिनकी उत्पत्ति आबू पर्वत के अग्नि कुण्ड से बतायी गयी है?
(a) प्रतिहार, चाहमान, गाहडवाल, कलचुरि
(b) परमार, चन्देल, चाहमान, चालुक्य
(c) चाहमान, कलचुरि, चन्देल, प्रतिहार
(d) प्रतिहार, चाहमान, चालुक्य, परमार
उत्तर-(d)प्रतिहार, चाहमान, चालुक्य, परमार
104. पालयुगीन प्रसि( शिक्षा केन्द्र विक्रमशिला महाविहार था-
(a) अन्तीचक में (b) अपफसढ़ में
(c) बसाढ़ में (d) चण्डीमउफ में
उत्तर-(a) अन्तीचक में
105. निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था?
(a) कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद
(b) कुतुबमीनार
(c) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
(d) अलाई दरवाजा
उत्तर-(d) अलाई दरवाजा
106. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) बाज बहादुर -मालवा
(b) सुल्तान मुजफ्रपफर शाह -गुजरात
(c) यूसुपफ आदिल शाह -अहमदनगर
(d) कुतुब शाह -गोलकुण्डा
उत्तर-(c) यूसुपफ आदिल शाह-अहमदनगर
107. अलाउद्दीन के आक्रमण के समय बारंगल पर किस राजवंश का शासन था?
(a) चालुक्य (b) चोल
(c) काकतीय (d) यादव
उत्तर-(c) काकतीय
108. राजपूत वंश के किस राजा ने एक मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए दान दिया था?
(a) मिहिर भोज (b) भोज परमार
(c) पृथ्वीराज प्प्प् (d) जयसिंह सि(राज
उत्तर-(d) जयसिंह सि(राज
109. कश्मीर के निम्नलिखित शासकों को काल- क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
(a) अवंतिवर्मन् (b) दिद्दा
(c) हर्ष (d) जयसिंह
निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 4, 1, 2, 3
उत्तर-(a) 1, 2, 3, 4
110.निम्नलिखित में से किसने तुर्कान-ए-चिहलगानी का गठन किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुमिश
(c) बलबन (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) इल्तुमिश
111. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
(a) पिफरोज तुगलक (b) सिकन्दर लोदी
(c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद बिन तुगलक
उत्तर-(d) मुहम्मद बिन तुगलक
112. इतिहासकार सेवेल ने ‘ए पफाॅरगाटेन एम्पायर’ नामक पुस्तक लिखी है। उस साम्राज्य का क्या नाम था?
(a) मुगल साम्राज्य (b) विजयनगर साम्राज्य
(c) मराठा साम्राज्य (d) मौर्य साम्राज्य
उत्तर-(b) विजयनगर साम्राज्य
113. निम्नलिखित में से किसने अकबर के दीने-ए-इलाही को ग्रहण किया था?
(a) बीरबल (b) भगवानदास
(c) मानसिंह (d) सुरजन राय
उत्तर-(a) बीरबल
114. जोनराज ने अपनी राजतरंगिणी में कल्हण के विवरण को कहाँ तक आगे बढ़ाया?
(a) जयसिंह (b) सुल्तान सिकन्दर
(c) सुल्तान जैनुल आबिदीन (d) मुहम्मद शाह
उत्तर- (c) सुल्तान जैनुल आबिदीन
115. मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विकास के लिए किस एक नये विभाग का आरम्भ किया था?
(a) दीवाने रिसालत (b) दीवाने अशरपफ
(c) दीवाने कोही (d) दीवाने मुस्तखराज
उत्तर-(c) दीवाने कोही
116. अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्राी थी?
(a) शिहाबुद्दीन उमर (b) खिज्र खाँ (c) कुत्बुद्दीन मुबारक (d) सादी खाँ
उत्तर-(a) शिहाबुद्दीन उमर
117. शेरशाह के शासनकाल में काजी पफजीलत कौन था?
(a) बंगाल का काजी
(b) अपफगान साम्राज्य का प्रमुख काजी
(c) बंगाल का प्रान्तपति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c) बंगाल का प्रान्तपति
118. निम्नलिखित अध्किारियों में से कौन एक मुगलों के अध्ीन बन्दरगाह का अध्ीक्षक था?
(a) मुत्सद्दी (b) मीर-ए-बहर
(c) तहवीलदार (d) मुशरिपफ
उत्तर-(a) मुत्सद्दी
119. बलवन के द्वारा विजय के स्थान पर सुदृढ़ीकरण की नीति अपनाने के लिये, निम्नलिखित में से कौन एक कारण नहीं था?
(a) विदेशी आक्रमण का भय
(b) आन्तरिक विद्रोह
(c) भारतीय शासकों की तुर्की शासन की उखाड़ पेंफकने की इच्छा
(d) उसका कमजोर स्वभाव
उत्तर-(d) उसका कमजोर स्वभाव
120. निम्नलिखित सुल्तानों में कौन एक इल्तुमिश की संतान नहीं था, किन्तु उसके वंश का अंतिम उत्तराध्किारी था?
(a) रुक्नुद्दीन पिफरोज
(b) रजिया
(c) मुईज्जुदीन बहराम शाह
(d) नासिरुद्दीन महमूद
उत्तर-(d) नासिरुद्दीन महमूद

शनिवार, 7 नवंबर 2009

राष्ट्रीय ई शाशन योजना

भारत सरकार ने देश में -शासन के विकास के लिए राष्ट्रीय -शासन योजना की आधारशिला वर्ष 2003 में ही रखी थी और इस योजना को सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध करा रही है।

इस परियोजना के अंतर्गत- देश में नागरिक व्यापार उन्मुखी वातावरण बनाना, सही प्रशासन और संस्थागत तंत्र उत्पन्न करना, आधारभूत संरचना और नीतियाँ बनाना और केन्द्र, राज्य एवं एकीकृत सेवा स्तर पर मिशन मोड प्रोजेक्ट को लागू करना शामिल है।

राष्ट्रीय - शासन की परिकल्पना

सभी सरकारी सेवाओं को सार्वजनिक सेवा प्रदाता केन्द्र के माध्यम से आम आदमी तक पहुँचाना और आम आदमी की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने लिए इन सेवाओं में कार्यकुशलता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना -शासन का उद्देश्य है।

शासन का महत्व

-शासन नागरिक सेवाओं का रूपांतरण कर सकती है, नागरिकों के सशक्तीकरण के लिए सूचनाएँ प्रदान कर सकती है, सरकार में उसकी सहभागिता संभव बना सकती है और आर्थिक एवं सामाजिक अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्हें सक्षम बना सकती है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण पुराने संस्थागत ढ़ाँचें में नये आयाम जोड़ रहा है। देश में प्रभावी -शासन के लिए सूचनायुक्त और सहभागी समुदाय का होना बहुत जरूरी है।

-शासन का प्रयोग निम्न कार्यों में हो रहा है

सरकारी सेवाओं को उपलब्ध् कराने में

सूचना के आदान-प्रदान में

संवाद प्रेषण में

सरकार एवं नागरिकों ;जी 2 सीद्ध तथा सरकार एवं व्यवसाय (जी 2 बी) के बीच विभिन्न व्यवस्था एवं सेवाओं को एकीकृत करने

एक विभाग के भीतर तथा सरकार के भीतर विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान में

-शासन के माध्यम से नागरिकों को सरकारी सेवाएँ उपयुक्त, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध् कराये जाएँगे। सरकारी कर्मचारियों को तकनीक और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य है प्रौद्योगिकी आधरित प्रशासन के माध्यम से उन्हें जिम्मेदार बनाया जाए।

-शासन का लक्ष्य

1. कर्मचारियों की क्षमता में वृद्धि करना

2.कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना

3.सरकारी व्यवस्था में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करना

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से -शासन सशक्त करता है

1. स्वच्छ प्रशासन

2. विश्वास और उतरदायित्व

3. नागरिक कल्याण

4. लोकतंत्र

5. राष्ट्र के आर्थिक विकास

-शासन केन्द्र बिन्दु

1. सेवा वितरण तंत्र सुधार पर विशेष ध्यान देना

2. उत्पादन की क्षमता में वृद्धि

3. बड़े स्तर पर सूचनाओं के प्रयोग पर जोर

कुबेरनाथ राय   (1933 — 1996) कृतियाँ प्रिया नीलकंठी   ( 1969 ) प्रथम निबंध संग्रह  रस आखेटक   ( 1971  ) गंधमादन   ( 1972 ) वि...